Bharat Jodo Nyaya Yatra: राहुल गांधी मुंबई में समाप्त करेंगे मणिपुर से शुरू हुई 6,700 किलोमीटर की पदयात्रा, सोनिया, स्टालिन, पवार, अखिलश और तेजस्वी समेत लग सकता है कि विपक्षी दिग्गजों का जमावड़ा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 17, 2024 10:08 AM2024-03-17T10:08:14+5:302024-03-17T10:12:20+5:30

कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई करने वाले राहुल गांधी मणिपुर से 6,700 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए आखिरकार उस मुकाम पर पहुंच गये हैं, जहां उन्हें इस यात्रा को समाप्त करना है।

Bharat Jodo Nyaya Yatra: Rahul Gandhi will end the 6,700 km padyatra starting from Manipur in Mumbai. A gathering of opposition stalwarts, including Sonia, Stalin, Pawar, Akhilesh and Tejashwi, is expected | Bharat Jodo Nyaya Yatra: राहुल गांधी मुंबई में समाप्त करेंगे मणिपुर से शुरू हुई 6,700 किलोमीटर की पदयात्रा, सोनिया, स्टालिन, पवार, अखिलश और तेजस्वी समेत लग सकता है कि विपक्षी दिग्गजों का जमावड़ा

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी मणिपुर से 6,700 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए आखिरकार समापन के मुकाम पर पहुंचेकांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन आज मुंबई के शिवाजी पार्क में होगायात्रा समापन में स्टालिन, अखिलेश, तेजस्वी, पवार, उद्धव समेत कई विपक्षी नेता शामिल होंगे

मुंबई: देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई करने वाले राहुल गांधी मणिपुर से 6,700 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए आखिरकार उस मुकाम पर पहुंच गये हैं, जहां इस यात्रा का समापन होना है।

जी हां, दो महीने पहले भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया के प्रमुख सहयोगियों की उपस्थिति में यात्रा का समापन करेंगे।

समाचार वेबसाइट एनडीटीवी के अनुसार इस संबंध में कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा समाप्त की जा रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव शिवाजी पार्क में यात्रा समापन ते मौके पर मौजूद रहेंगे।

इसके अलावा लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के संदेश में उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य, शरद पवार और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

सूत्रों ने कहा कि पूर्व कांग्रेस प्रमुख और राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगी और यात्रा समापन के बाद वो दिन में महाराष्ट्र गठबंधन के नेताओं से भी मुलाकात करेंगी।

बताया जा रहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बीते शनिवार को ही मुंबई पहुंच चुकी हैं और आज यात्रा के समापन समारोह में राहुल गांधी के नजर आएंगी।

प्रियंका गांधी ने कहा, मुंबई में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' समाप्त हो रही है। राहुल और हम यहां आकर बहुत खुश हैं। राहुल गांधी जी ने यह यात्रा इसलिए की ताकि वो देश की वास्तविकता को समझ सकें। यह पूरी यात्रा जनता को जागरूक करने के लिए थी।"

मालूम हो कि पूर्व-पश्चिम भारत जोड़ो न्याय यात्रा को 14 जनवरी को इम्फाल से रवाना किया गया था और यह असम, पश्चिम बंगाल, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और महाराष्ट्र सहित 15 राज्यों के 100 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों को पार कर चुकी है।

पिछले साल कन्नियाकुमारी से कश्मीर तक पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा के अनुसरण में लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रव्यापी पैदल मार्च की घोषणा की गई थी। कांग्रेस ने तेलंगाना और कर्नाटक में अपनी विधानसभा चुनाव जीत का श्रेय यात्रा को दिया है।

Web Title: Bharat Jodo Nyaya Yatra: Rahul Gandhi will end the 6,700 km padyatra starting from Manipur in Mumbai. A gathering of opposition stalwarts, including Sonia, Stalin, Pawar, Akhilesh and Tejashwi, is expected

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे