लाइव न्यूज़ :

भारत बायोटेक की कर्नाटक इकाई कोवैक्सीन की 4-5 करोड़ खुराक प्रतिमाह बनाने लगेगी: मंत्री

By भाषा | Updated: May 17, 2021 16:27 IST

Open in App

बेंगलुरु, 17 मई कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि राज्य के कोलार जिले में बन रही भारत बायोटेक की कोवैक्सीन विनिर्माण इकाई की अगस्त के आखिर तक चार से पांच करोड़ खुराक प्रति माह बनाने की क्षमता होगी।

कोविड-19 संक्रमण से उबर रहे मरीजों के लिए नये खतरे के रूप में सामने आये म्यूकोरमाइकोसिस (ब्लैक फंगस) पर विशेषज्ञों के साथ बैठक से पूर्व सुधाकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि भारत बायोटेक के संस्थापक डॉ. कृष्ण इल्ला, उनकी बेटी डॉ. जाला इल्ला और टीम के बाकी सदस्यों के साथ उनकी वीडियो कांफ्रेस पर बातचीत हुई।

मंत्री ने कहा, ‘‘ डॉ. इल्ला ने मुझे आश्वासन दिया कि कोलार के मालूर में उनकी विनिर्माण इकाई जून के आखिर तक प्रति माह एक करोड़ खुराक का उत्पादन कर लेगी। जुलाई के आखिर तक यह दो से तीन करोड़ खुराक तक चला जाएगा और अगस्त आखिर तक उनका लक्ष्य टीके की चार से पांच करोड़ खुराक बनाना है। ’’

उनके अनुसार कृष्णा इल्ला और सभी निदेशकों ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे कर्नाटक को यथाशीघ्र टीके देंगे।

सुधाकर के अनुसार उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से नयी विनिर्माण इकाई से निर्धारित उत्पादन कार्यक्रम का ब्योरा मांगा और उन्होंने उन्हें इसे शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी प्राथमिकता अपने राज्य के लोगों के लिए यथाशीध्र टीके प्राप्त करना है। ’’

उन्होंने यह भी कहा कि भारत बायोटेक की हैदराबाद इकाई एक महीने में एक करोड़ खुराक का उत्पादन कर सकती है जबकि कर्नाटक इकाई अगस्त से प्रति माह चार से पांच करोड़ खुराक तैयार करेगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शाम में मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा एक बैठक करेंगे जिसमें लॉकडाउन बढ़ाने के विषय में निर्णय लिया जाएगा।

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा कथित रूप से टीके बेच दिये जाने संबंधी कांग्रेस के सवाल पर सुधाकर ने कहा कि केंद्र ने मानवीय आधार पर कोविड प्रभावित देशों को टीके दान दिये थे क्योंकि किसी को भी दूसरी लहर की भयावहता का कोई अंदेशा नहीं था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVIDEO: आर अश्विन ने रिद्धिमान साहा की बंगाल U-23 टीम के साथ रोहित शर्मा की बातचीत पर दी मजेदार प्रतिक्रिया

भारतबिहार हिजाब विवादः 20 दिसंबर को डॉ नुसरत प्रवीण ज्वाइन करेंगी सरकारी नौकरी, सीएम नीतीश कुमार के समर्थन में उतरे NDA नेता, देखिए किसने क्या कहा

क्रिकेटटी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम?, खराब फॉर्म को देखते हुए क्या सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?, गिल या जायसवाल कौन मारेगा बाजी?

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

भारत अधिक खबरें

भारतपीएम मोदी भारत में X की नई 'सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली' रैंकिंग में सबसे आगे

भारतभाजपा कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन पहली बार 23 दिसंबर को पटना पहुंचेंगे, भव्य रोड शो में शामिल हो सकते अमित शाह

भारतVIDEO: डिंपल यादव बोलीं, राम के नाम का राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है भाजपा

भारतसतीश जारकिहोली के रात्रिभोज में पहुंचे मुख्यमंत्री सिद्धरमैया?, शिवकुमार ने कहा, रात्रिभोज पर मिलने में क्या गलत है?, क्या हम कह सकते रात्रिभोज मत करो?

भारतगरीबों को नुकसान पहुंचाने वाला बिल, प्रियंका गांधी का सरकार पर हमला