भारत बायोटेक, एसआईआई ने ‘ब्लड थिनर’ का उपयोग करने वालों पर डीसीजीआई से टीके की अनुमति मांगी

By भाषा | Updated: January 28, 2021 21:51 IST2021-01-28T21:51:08+5:302021-01-28T21:51:08+5:30

Bharat Biotech, SII asks DCGI for vaccines for users using 'blood thinner' | भारत बायोटेक, एसआईआई ने ‘ब्लड थिनर’ का उपयोग करने वालों पर डीसीजीआई से टीके की अनुमति मांगी

भारत बायोटेक, एसआईआई ने ‘ब्लड थिनर’ का उपयोग करने वालों पर डीसीजीआई से टीके की अनुमति मांगी

नयी दिल्ली, 28 जनवरी भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के प्रमुख बलराम भार्गव ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोविड-19 टीके के विनिर्माताओं ने ‘ब्लड थिनर’ का उपयोग कर रहे लोगों पर टीके के इस्तेमाल की अनुमति पाने को लेकर तथ्य पत्र में बदलाव करने के लिए देश के औषधि नियामक का रुख किया है।

उन्होंने संवाददाता सम्मेलन के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘एस्पिरिन’ या ‘क्लोपीडोजरेल’ जैसी दवाइयों के जरिए जो लोग ‘ब्लड थिनर’ पर निर्भर हैं, उन्हें कोविड-19 के टीके लगाने में कोई अंतर्विरोध नहीं है।

‘क्लोपीडोजरेल’, रक्त के प्लेटलेट को एक दूसरे से जुड़ने से और हानिकारक थक्का बनने रोकता है।

कोवैक्सीन और कोविशील्ड, दोनों ही टीकों के तथ्य पत्र में ‘ब्लड थिनर’ के बारे में तुलनात्मक अंतरर्विरोध का जिक्र किया गया है।

भार्गव ने कहा , ‘‘दोनों ही कंपनियों ने इस बिंदु को बदलने के लिए डीसीजीआई को पत्र लिखा है और यह बहुत जल्द हो जाएगा। ’’

गौरतलब है कि ऑक्सफोर्ड के टीके एवं सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविशील्ड और भारत बायोटेक के स्वदेश विकसित टीके कोवैक्सीन , दोनों ही टीकों को भारत के औषधि नियंत्रक महानिदेशक ने देश में सीमित आपात उपयोग की मंजूरी दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bharat Biotech, SII asks DCGI for vaccines for users using 'blood thinner'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे