पंजाब में धूरी सीट से जीते भगवंत मान, चरणजीत सिंह चन्नी भदौर से हारे, इन सीटों पर आप उम्मीदवारों की हार

By अनिल शर्मा | Published: March 10, 2022 04:28 PM2022-03-10T16:28:09+5:302022-03-10T16:33:28+5:30

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बरनाला जिले की भदौड़ सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को घोषित नतीजे के मुताबिक, पहली बार चुनाव लड़ रहे उगोके ने चन्नी को 37,558 मतों से हराया।

Bhagwant Mann won from Dhuri seat in Punjab Charanjit Singh Channi lost from Bhadaur AAP candidates lost in these seats | पंजाब में धूरी सीट से जीते भगवंत मान, चरणजीत सिंह चन्नी भदौर से हारे, इन सीटों पर आप उम्मीदवारों की हार

पंजाब में धूरी सीट से जीते भगवंत मान, चरणजीत सिंह चन्नी भदौर से हारे, इन सीटों पर आप उम्मीदवारों की हार

Highlightsपंजाब में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार भगवंत मान धूरी विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैंपंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह, उनके बेटे ने अपनी-अपनी सीट पर जीत हासिल कीचरणजीत सिंह चन्नी को बरनाला जिले की भदौर सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार लाभ सिंह ने दी शिकस्त

चंडीगढ़ः पंजाब में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त बढ़त मिलती नजर आ रही है। वहीं कई सीटों पर नतीजे भी आ चुके हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान धूरी विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं। निर्वाचन अधिकारियों द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, आप की प्रदेश इकाई के प्रमुख मान ने कांग्रेस उम्मीदवार और मौजूदा विधायक दलवीर सिंह गोल्डी को 58,206 मतों के अंतर से हराया। पंजाब की 117 विधानसभा सीट के लिए बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हुई। 

चरणजीत सिंह चन्नी को बरनाला जिले की भदौर सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार लाभ सिंह ने दी शिकस्त

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को बरनाला जिले की भदौड़ सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार लाभ सिंह उगोके के हाथों हार का सामना करना पड़ा। गुरुवार को घोषित नतीजे के मुताबिक, पहली बार चुनाव लड़ रहे उगोके ने चन्नी को 37,558 मतों से हराया। निवर्तमान मुख्यमंत्री रूपनगर जिले की चमकौर साहिब सीट से भी पीछे चल रहे हैं। वह इसी सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के चरणजीत सिंह चमकौर साहिब सीट पर कांग्रेस नेता से आठ हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं।

पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह,  उनके बेटे ने अपनी-अपनी सीट पर जीत हासिल की

उधर, पंजाब के कई सीटों पर आप उम्मीदवारों की हार हुई है। पंजाब के मंत्री राणा गुरजीत सिंह और उनके बेटे राणा इंदर प्रताप सिंह ने अपनी-अपनी विधानसभा सीट कपूरथला और सुल्तानपुर लोधी से जीत हासिल की। इन दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी (आप) के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों को हराया। चुनाव परिणामों के अनुसार, कपूरथला से मौजूदा विधायक राणा गुरजीत सिंह ने मंजू राणा को 7,304 मतों के अंतर से हराया।

कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी से चुनाव लड़ने वाले राणा इंदर प्रताप ने सज्जन सिंह चीमा को 11,434 मतों से पराजित किया। गौरतलब है कि राणा इंदर प्रताप सिंह ने सत्तारूढ़ कांग्रेस के उम्मीदवार नवतेज सिंह चीमा के खिलाफ निर्दलीय के रूप में राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था। राणा गुरजीत सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अपने बेटे के लिए प्रचार किया था।

Web Title: Bhagwant Mann won from Dhuri seat in Punjab Charanjit Singh Channi lost from Bhadaur AAP candidates lost in these seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे