BSF जवान की जान लेने वाली BGB की गोलीबारी ‘अकारण और अवांछित’, जांच रिपोर्ट में खुलासा

By भाषा | Updated: October 23, 2019 20:36 IST2019-10-23T20:36:00+5:302019-10-23T20:36:00+5:30

बीएसएफ के सूत्रों ने कहा, ‘‘बीजीबी की गोलीबारी अकारण और अवांछित पाई गई है। घटना के बाद, बीजीबी ने कहा था कि बीएसएफ के कर्मियों ने बांग्लादेश के क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश किया था। ऐसा प्रतीत होता है कि यह मारने के लिए की गई अकारण गोलीबारी को उचित ठहराने का प्रयास है।’’

BGB firing that killed BSF jawans 'unprovoked and unwanted', reveals in investigation report | BSF जवान की जान लेने वाली BGB की गोलीबारी ‘अकारण और अवांछित’, जांच रिपोर्ट में खुलासा

ऐसा प्रतीत होता है कि यह मारने के लिए की गई अकारण गोलीबारी को उचित ठहराने का प्रयास है।

Highlightsयह तर्क भी अनुचित पाया गया है क्योंकि बीएसएफ की टीम बीजीबी कर्मियों से सूचना मिलने के बाद वहां गई थी।बीजीबी ने दो पकड़े गए भारतीय मछुआरों को रिहा करते हुए उनसे कहा था कि वे बीएसएफ को सूचना दें और फ्लैग मीटिंग करने के लिए कहें। 

सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने अपनी जांच में पाया है कि पिछले सप्ताह भारतीय जवान की जान लेने वाली ‘बीजीबी’ की गोलीबारी ‘‘अकारण और अवांछित’’ थी।

बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के एक कर्मी ने 17 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास फ्लैग मीटिंग के दौरान अपनी एके-47 राइफल से गोली चला दी थी जिसमें बीएसएफ के हेड कांस्टेबल विजयभान की जान चली गई थी और एक अन्य जवान राजवीर यादव घायल हो गए थे।

बीएसएफ के सूत्रों ने कहा, ‘‘बीजीबी की गोलीबारी अकारण और अवांछित पाई गई है। घटना के बाद, बीजीबी ने कहा था कि बीएसएफ के कर्मियों ने बांग्लादेश के क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश किया था। ऐसा प्रतीत होता है कि यह मारने के लिए की गई अकारण गोलीबारी को उचित ठहराने का प्रयास है।’’

सूत्रों ने जांच रिपोर्ट के हवाले से कहा, ‘‘यह तर्क भी अनुचित पाया गया है क्योंकि बीएसएफ की टीम बीजीबी कर्मियों से सूचना मिलने के बाद वहां गई थी।’’ बीजीबी ने दो पकड़े गए भारतीय मछुआरों को रिहा करते हुए उनसे कहा था कि वे बीएसएफ को सूचना दें और फ्लैग मीटिंग करने के लिए कहें। 

Web Title: BGB firing that killed BSF jawans 'unprovoked and unwanted', reveals in investigation report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे