प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू गुजरात के बुधवार (17 जनवरी) को अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम पहुंचे। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने एयरपोर्ट से साबरमती आश्रम तक 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। यहां पीएम मोदी, इजरायली पीएम और उनकी पत्नी सारा ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। साबरमती में इजरायली पीएम और उनकी पत्नी ने चरखा भी चलाया।
वहीं, साबरमती आश्रम की विजिटर बुक में इजरायल के पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू ने संदेश लिखा, 'मानवता के महान मसीहा महात्मा गांधी के यहां एक प्रेरणादायक यात्रा है।'
पीएम मोदी ने हवाईअड्डे पर इजराइली पीएम का स्वागत किया। इजराइली पीएम के स्वागत में अहमदाबाद के एक स्कूल के बच्चों ने इजराइली फोक डान्स पेश किया। दोनों देशों के प्रधानमंत्री उद्यमिता केंद्र व बागवानी केंद्र का दौरा करेंगे। इजराइली प्रधानमंत्री रविवार (15 जनवरी) को भारत के छह दिवसीय दौरे पर पहुंचे।