Bengaluru New Year: 11830 पुलिस कर्मी करेंगे निगरानी?, रेव पार्टी और नशीली दवा पर नजर, बेंगलुरु में नए साल को सुरक्षा सख्त

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 30, 2024 17:18 IST2024-12-30T17:17:58+5:302024-12-30T17:18:41+5:30

Bengaluru New Year: बेंगलुरु शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।

Bengaluru New Year live updates 11830 policemen deployed view celebrations Rave parties and drugs security tightened New Year | Bengaluru New Year: 11830 पुलिस कर्मी करेंगे निगरानी?, रेव पार्टी और नशीली दवा पर नजर, बेंगलुरु में नए साल को सुरक्षा सख्त

सांकेतिक फोटो

Highlightsहजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।व्यापक तैयारियां भी की हैं।भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

Bengaluru New Year: कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि नए साल के जश्न के मद्देनजर हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की गई हैं कि बेंगलुरु शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न घटे। उन्होंने लोगों से किसी भी अप्रिय घटना में शामिल न होने की अपील भी की। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, "बेंगलुरु शहर और पूरे राज्य में कोई अप्रिय घटना न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। हमने उन लोगों को भी चेतावनी दी है जो गड़बड़ी पैदा करना चाहते हैं और साथ ही हमने व्यापक तैयारियां भी की हैं। हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे किसी भी अप्रिय घटना में शामिल न हों। नए साल का जश्न खुशी से मनाएं।

आपका नया साल बहुत खुशहाल हो।" बेंगलुरु पुलिस ने शहर में आगामी नववर्ष समारोह के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं तथा सार्वजनिक सुरक्षा और यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

वरिष्ठ अधिकारियों, नागरिक सुरक्षा कर्मचारियों और अन्य लोगों सहित कुल 11,830 पुलिस कर्मी शहर में कड़ी निगरानी रखेंगे तथा रेव पार्टियों और नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों पर नजर रखेंगे। पुलिस ने कहा कि सरकार ने नए साल का जश्न रात एक बजे तक ही मनाने की अनुमति दी है और जनता को निर्धारित समय सीमा के भीतर ही जश्न मनाने की अनुमति है। 

Web Title: Bengaluru New Year live updates 11830 policemen deployed view celebrations Rave parties and drugs security tightened New Year

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे