बंगाल: लूट नाकाम होने पर लुटेरों ने लोगों पर चलाई गोलियां

By भाषा | Updated: July 13, 2021 12:21 IST2021-07-13T12:21:28+5:302021-07-13T12:21:28+5:30

Bengal: When the robbery failed, the robbers opened fire on the people | बंगाल: लूट नाकाम होने पर लुटेरों ने लोगों पर चलाई गोलियां

बंगाल: लूट नाकाम होने पर लुटेरों ने लोगों पर चलाई गोलियां

सूरी (पश्चिम बंगाल), 13 जुलाई पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में ‘गोल्ड लोन कम्पनी’ की एक शाखा में लूट की कोशिश में नाकाम होने पर लुटेरों के एक समूह ने लोगों पर गोलियां चला दीं। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ है।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार को सूरी शहर में हुई। ये लोग सोमवार सुबह बाजार परिसर स्थित ‘गोल्ड लोन कम्पनी’ के कार्यालय पहुंचे और सुरक्षा कर्मी को पिस्तौल से डरा कर समय से पहले कार्यालय का दरवाजा खोलने को कहा, लेकिन कार्यालय के दरवाजे पर लगा ‘शटर’ जैसे ही उपर हुआ वहां लगा ‘अलार्म’ बज गया और कई लोग मौके पर एकत्रित हो गए।

चश्मदीदों ने बताया कि इसके बाद भीड़ ने लुटेरों के पीछे भागना शुरू कर दिया, तभी उनमें से दो लुटेरे एक मोटरसाइकिल पर वहां से फरार हो गए और बाकियों ने वहां फंस जाने के कारण लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलीबारी में एक रिक्शा चालक घायल हो गया। इसके बाद लुटेरों ने हथियार का डर दिखाकर एक मोटरसाइकिल छीनी और वहां से फरार हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है।

पुलिस अधीक्षक नागेंद्र त्रिपाठी ने कहा, ‘‘ लुटेरों की तलाश जारी है। सभी थानों को सूचित कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal: When the robbery failed, the robbers opened fire on the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे