बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसे चीनी नागरिक से पूछताछ कर रही बंगाल पुलिस

By भाषा | Updated: June 15, 2021 23:08 IST2021-06-15T23:08:45+5:302021-06-15T23:08:45+5:30

Bengal police interrogating Chinese national who entered India from Bangladesh border | बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसे चीनी नागरिक से पूछताछ कर रही बंगाल पुलिस

बांग्लादेश सीमा से भारत में घुसे चीनी नागरिक से पूछताछ कर रही बंगाल पुलिस

कोलकाता, 15 जून पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने चीनी नागरिक हान जुनवे के भारत में घुसने के मामले की जांच अपने हाथ में लेने के बाद मंगलवार को उन परिस्थितियों को दोहराकर देखा जिसमें आरोपी देश में घुसा होगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ के अधिकारी जुनवे को भारत बांग्लादेश सीमा पर मालदा में उस स्थान पर ले गए जहां से उसे गत बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था। अधिकारियों ने जुनवे से पूछा कि वह बीएसएफ से नजर बचा कर कैसे सीमा पार कर घुस आया था।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एसटीएफ जुनवे का सीटी स्कैन कराने पर भी विचार कर रही है जिससे यह पता चल सके कि कहीं उसके शरीर में माइक्रो चिप तो नहीं लगी है, जिसके जरिये वह खुफिया अभियान में उसके साथ शामिल लोगों को जानकारी मुहैया तो नहीं करा रहा। चीनी नागरिक की कोविड-19 जांच भी की गई है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी कोई “साधारण व्यक्ति” नहीं है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “वह जिस प्रकार जांचकर्ताओं के सवालों का जवाब दे रहा है उससे पता चलता है कि वह कोई साधारण व्यक्ति नहीं है। वह भली प्रकार प्रशिक्षित व्यक्ति जान पड़ता है। हम पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं वह कोई जासूस तो नहीं।”

जुनवे को चीन के हुबेई का निवासी बताया जा रहा है और उसे मालदा जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा से देश में घुसते समय बीएसएफ ने पकड़ा था। उसके एक साथी सुन जियांग को साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal police interrogating Chinese national who entered India from Bangladesh border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे