पटाखा फैक्ट्री विस्फोटः शुभेंदु अधिकारी ने कहा- इसमें तृणमूल की मिलीभगत, पंचायत चुनाव को लेकर यह सब करवाया जा रहा

By अनिल शर्मा | Published: May 17, 2023 12:40 PM2023-05-17T12:40:58+5:302023-05-17T12:47:03+5:30

शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर जिले से ही ताल्लुक रखते हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि ध्वस्त हुए मकान में गुप्त चैंबर से विस्फोटक सामग्री की बोरियां मिली हैं।

bengal Firecracker factory blast Suvendu Adhikari Trinamool's collusion in this all this done for panchayat elections | पटाखा फैक्ट्री विस्फोटः शुभेंदु अधिकारी ने कहा- इसमें तृणमूल की मिलीभगत, पंचायत चुनाव को लेकर यह सब करवाया जा रहा

तस्वीरः ANI

Highlightsविस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस व बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंची है।भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी भी बुधवार घटनास्थल का दौरा किया और राज्य सरकार पर निशाना साधा।

पूर्वी मेदिनीपुरः भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का जिम्मेदार सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को ठहराते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की है। शुभेंदु अधिकारी बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया जहां मंगलवार विस्फोट में 9 लोगों की जान चली गई और कई घायल हो गए। वहीं विस्फोट मामले की जांच के सिलसिले में पुलिस व बम निरोधक दस्ता भी घटनास्थल पर पहुंची है।

मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस विस्फोट में तृणमूल की मिलीभगत है, पंचायत चुनाव को लेकर यह सब करवाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता ने कहा कि ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए। हमने NIA जांच की मांग की है। गौरतलब बात है कि शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर जिले से ही ताल्लुक रखते हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा था कि ध्वस्त हुए मकान में गुप्त चैंबर से विस्फोटक सामग्री की बोरियां मिली हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक जांच में पाया गया है कि इस घटना में जान गंवाने वाले सभी पांच व्यक्ति एवं घायल सभी सात लोग फैक्ट्री के कामगार थे। राज्य सरकरा के आदेश पर फिलहाल मामले की जांच सीआईडी कर रही है।

वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि इगरा थाने के स्थानीय पुलिस प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि उन्हें इस क्षेत्र में अवैध पटाखा विनिर्माण इकाई चलने की जानकारी नहीं थी। बनर्जी ने कहा कि इस अवैध पटाखा विनिर्माण इकाई का मालिक मंगलवार के विस्फोट के बाद ओडिशा भाग गया। उन्होंने कहा कि मालिक को यह फैक्ट्री चलाने को लेकर पिछले साल अक्टूबर में गिरफ्तार किया गया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को कहा कि विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि जिस आवास में यह फैक्ट्री चल रही थी, वह ढह गया। विस्फोट मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एगरा थाना क्षेत्र के खादिकुल गांव में हुआ था। भाजपा ने इस घटना की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच कराने की मांग की है और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है।

Web Title: bengal Firecracker factory blast Suvendu Adhikari Trinamool's collusion in this all this done for panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे