बंगाल चुनाव : भवानीपुर में करीब 57 प्रतिशत मतदान, शमशेरगंज में 80 प्रतिशत

By भाषा | Updated: October 1, 2021 16:31 IST2021-10-01T16:31:10+5:302021-10-01T16:31:10+5:30

Bengal elections: Around 57 percent voting in Bhawanipur, 80 percent in Shamsherganj | बंगाल चुनाव : भवानीपुर में करीब 57 प्रतिशत मतदान, शमशेरगंज में 80 प्रतिशत

बंगाल चुनाव : भवानीपुर में करीब 57 प्रतिशत मतदान, शमशेरगंज में 80 प्रतिशत

कोलकाता, एक अक्टूबर निर्वाचन आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में 57 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। इस निर्वाचन क्षेत्र से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं।

मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज और जंगीपुर सीटों पर क्रमश: 79.92 प्रतिशत और 77.63 प्रतिशत की उच्च मतदान दर दर्ज की गई, जहां दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल-मई विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान रद्द करना पड़ा था।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “भवानीपुर में 57.09 फीसदी मतदान हुआ। कल के मतदान के दौरान शमशेरगंज में सर्वाधिक मतदान हुआ।” साथ ही बताया कि सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक हुआ मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा।

तीन निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6,97,164 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते थे।

भवानीपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो बनर्जी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीव विश्वास से है।

इस साल की शुरुआत में हुए विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र से हारने वाली ममता को मुख्यमंत्री को पद बरकरार रखने के लिए यह उपचुनाव जीतना है।

वोटों की गिनती तीन अक्टूबर को होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal elections: Around 57 percent voting in Bhawanipur, 80 percent in Shamsherganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे