बंगाल भाजपा नेता ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर हंगामा किया

By भाषा | Published: July 13, 2021 09:51 PM2021-07-13T21:51:21+5:302021-07-13T21:51:21+5:30

Bengal BJP leader created ruckus at state party headquarters | बंगाल भाजपा नेता ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर हंगामा किया

बंगाल भाजपा नेता ने प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर हंगामा किया

कोलकाता, 13 जुलाई भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई में अंदरूनी कलह मंगलवार को एक बार फिर उभर कर सामने आई जब जिले के एक असंतुष्ट नेता को पूर्वी वर्धमान में स्थित पार्टी मुख्यालय में प्रवेश की अनुमति न मिलने के बाद नेता ने हंगामा किया।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में दिलीप घोष एक संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे। जिला भाजपा नेता इंद्रनील गोस्वामी को मुख्यालय में घुसने की इजाजत नहीं दी गई और उन्होंने दावा किया कि उनके कुछ सहयोगी शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर रहे हैं।

गोस्वामी ने कहा कि वह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष घोष का बेहद सम्मान करते हैं। बाद में घोष ने गोस्वामी को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रवेश करने की अनुमति दी। उन्होंने जिले के नेता से हंगामा खड़ा करने के बाबत सवाल भी पूछा और जब तक गोस्वामी जवाब देते, घोष निकल गए।

गोस्वामी ने संवाददाताओं से कहा, “दिलीप दा का मैं बेहद सम्मान करता हूं। मुझे जिले के कुछ नेताओं से शिकायत है जो पार्टी में निर्णय ले रहे हैं और शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर रहे हैं। यह लोग साधारण भाजपा सदस्यों की भावनाओं को नहीं समझते।”

जिला इकाई के एक अन्य नेता सौम्यराज बंद्योपाध्याय ने कहा कि पूर्वी वर्धमान स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय में घोष संवाददाता सम्मेलन कर रहे थे इसलिए सभी को भीतर आने की अनुमति नहीं थी। घटना पर चुटकी लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने कहा, “भाजपा को अपने वफादार कार्यकर्ताओं को सम्मान देना नहीं आता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengal BJP leader created ruckus at state party headquarters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे