लाइव न्यूज़ :

विपक्षी दलों का व्यवहार लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं : सरकार

By भाषा | Updated: July 28, 2021 22:30 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 जुलाई सरकार ने बुधवार को कहा कि वह संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष जिस तरह से व्यवहार कर रहा है वह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि देश में कोविड-19 स्थिति पर संसद में चर्चा कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के बाद भी कांग्रेस नेताओं सहित कुछ विपक्षी नेता महामारी पर प्रस्तुति में उपस्थित नहीं हुए।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जिस तरह से विपक्षी दल संसद में दहशत फैलाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं, उससे यह स्पष्ट है कि उनकी आम आदमी से जुड़े मुद्दों में कोई रूचि नहीं है।

ठाकुर ने कैबिनेट ब्रीफिंग में कहा, ‘‘सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन यदि विपक्षी सदस्य एक मंत्री के जवाब के समय उनके हाथ से बयान छीन कर फाड़ दें और उन पर पर कागज फेंक दें तथा उसे स्पीकर की ओर भी फेंक दें, तो ऐसे दृश्य भारत के लोकतंत्र के लिए अच्छे नहीं हैं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘संसद चर्चा करने की जगह है, सरकार चर्चा के लिए तैयार है और प्रधानमंत्री ने भी यह बात कही है। सभी दलों के प्रतिनिधि कार्य मंत्रणा समिति की बैठकों में शामिल हुए और सभी मुद्दों पर वहां चर्चा हुई। ’’

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री ठाकुर ने कहा कि सरकार विपक्ष से चर्चा में भाग लेने और संसद में लोगों से जुड़े मुद्दे उठाने का सिर्फ आग्रह कर सकती है।

उन्होंने हैरानगी जताते हुए कहा कि यदि विपक्ष संसद में कोविड-19 पर चर्चा में भाग लेने को इच्छुक नहीं है तो वह इस तरह के सार्वजनिक मुद्दे कहां उठाएगा।

सीतारमण ने कहा कि सरकार बैंक डिपॉजिटर को समयबद्ध राहत और बीमा मुहैया करने के लिए एक विधेयक लाना चाहती है लेकिन विपक्ष इस तरह के सार्वजनिक मुद्दों में रूचि लेता नहीं दिख रहा है।

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘यदि संसद इस तरीके से चलेगा तो यह स्पष्ट है कि विपक्ष आम आदमी को राहत देने वाले मुद्दों में रूचि नहीं रखता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष इन सबमें रूचि नहीं ले रहा है...इसके बजाय वे बड़े बैनर का इस्तेमाल कर रहे हैं और उनसे स्पीकर का चेहरा ढंकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है। मुझे दुख के साथ यह कहना पड़ रहा।’’

उल्लेखनीय है कि 19 जुलाई को संसद का मॉनसून सत्र आरंभ होने के बाद से पेगासस जासूसी विवाद, किसान आंदोलन और अन्य मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेट1 ओवर में 5 विकेट! इंडोनेशिया के गेंदबाज ने T20I में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

क्रिकेटमोहसिन नकवी ने U19 एशिया कप फाइनल के बाद ICC में शिकायत की धमकी दी, बोले- 'भारतीय खिलाड़ी उकसा रहे थे'

बॉलीवुड चुस्कीआध्यात्मिक यात्रा पर कंगना रनौत, वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर लिया बड़ा संकल्प

भारतऔद्योगिक विकास की नई राह पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है बिहार, उत्तर बिहार को औद्योगिक रूप से सशक्त करने की तैयारी

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम डायल-112, औसतन 12 मिनट में आपके द्वार पर पुलिस?, देश में चंडीगढ़ के बाद दूसरे स्थान पर बिहार

भारतबिहार में ‘ऑपरेशन तीर’?, 14 जनवरी 2026 के बाद राजद में भगदड़?, जदयू विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा- सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में 25 में से 18 विधायक

भारतहिंदू व्यक्ति दीपू चंद्र दास की पीट-पीटकर हत्या?, दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विहिप और बजरंग दल के सैकड़ों कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, अलर्ट पर पुलिस, वीडियो

भारतबृहन्मुंबई महानगरपालिका 2026ः 23 से 30 दिसंबर तक भरे जाएंगे नामाकंन पत्र, 31 दिसंबर को छंटनी और 2 जनवरी नाम वापस ले सकेंगे

भारतएक-दूसरे से लड़ेंगे भारतीय?, बर्लिन में राहुल गांधी ने कहा-भारत में 2 विजन के बीच टकराव, हरियाणा में वोटिंग लिस्ट में एक ब्राज़ीलियाई महिला का नाम 22 बार था, वीडियो