संसद सत्र से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, प्रधानमंत्री हो सकते हैं शामिल

By भाषा | Published: November 22, 2021 06:48 PM2021-11-22T18:48:43+5:302021-11-22T18:48:43+5:30

Before the Parliament session, the government called an all-party meeting on Sunday, the Prime Minister may attend | संसद सत्र से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, प्रधानमंत्री हो सकते हैं शामिल

संसद सत्र से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई, प्रधानमंत्री हो सकते हैं शामिल

नयी दिल्ली, 22 नवंबर संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सरकार ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर सकते हैं। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि संसद के दोनों सदनों में सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को बैठक में आमंत्रित किया गया है।

बैठक में मोदी के अलावा, वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के साथ ही संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी भी भाग लेंगे।

राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने रविवार शाम को संसद के उच्च सदन में राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी 27 नवंबर को निचले सदन में सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुला सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Before the Parliament session, the government called an all-party meeting on Sunday, the Prime Minister may attend

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे