बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा डालने लगी है वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर डोरा, ईद के मौके पर भेजा निमंत्रण
By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2025 15:20 IST2025-03-31T15:20:08+5:302025-03-31T15:20:29+5:30
Eid 2025: दरअसल, बिहार की सियासत में वह महाबली योद्धा कोई और नहीं बल्कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा डालने लगी है वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी पर डोरा, ईद के मौके पर भेजा निमंत्रण
Eid 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा की कोशिश है कि वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी उसके साथ आ जाएं। इसके लिए सहनी को भाजपा ने ईद के कार्यक्रम का न्योता भेजा है। भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल खुद मुकेश सहनी को न्योता देने उनके घर पहुंचे। इसको लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है। चर्चा है कि मुकेश सहनी जल्द ही महागठंबधन छोड़कर एनडीए में वापसी कर सकते हैं।
इसको लेकर वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति से जब सवाल किया गया तो उन्होंने काफी गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है जिसमें हिंदू, मुस्लिम मिलकर मनाते हैं। यह त्योहार दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाने का दिन है। वीआईपी प्रवक्ता ने कहा कि यह अल्लाह के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देने का दिन है।
ईद दोस्तों और परिवार के साथ मिलकर खुशियां मनाने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने का दिन है। वहीं सहनी बीते कुछ दिनों से महागठबंधन से नाराज बताए जा रहे हैं। वह हाल ही में लालू यादव की इफ्तार पार्टी में भी नहीं शामिल हुए थे। हालांकि, वीआईपी की ओर से सफाई में कहा गया था कि सहनी उस दिन अपनी पार्टी के इफ्तार कार्यक्रम में मुजफ्फरपुर में थे।
वैसे भी बिहार की सियासत में कब कौन किस पाले में जाकर खड़ा हो जाए, ये कहना बड़ा मुश्किल होता है। दरअसल, बिहार की सियासत में वह महाबली योद्धा कोई और नहीं बल्कि वीआईपी चीफ मुकेश सहनी हैं। मुकेश सहनी ने हर चुनाव में अपनी ताकत को दिखाया है।
वह अगर एनडीए के खेमे होते हैं तो जीत की गारंटी बढ़ जाती है। वहीं अगर महागठबंधन के साथ रहें तो उसे भी शर्मनाक हार से बचा लेते हैं। बीते दो लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हैं।