उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से सस्ती होगी बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब हो जाएगी महंगी, जानें नई दरें

By अनुराग आनंद | Published: March 31, 2021 10:33 AM2021-03-31T10:33:07+5:302021-03-31T10:34:32+5:30

एक अप्रैल से यूपी में नई आबकारी नीति लागू होगी। इस वजह से बीयर, देशी और अंग्रेजी शराब की कीमतों में प्रदेश में बदलाव होगा।

Beer to get cheaper in UP from April 1, English, Desi liquor to be expensive | उत्तर प्रदेश में 1 अप्रैल से सस्ती होगी बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब हो जाएगी महंगी, जानें नई दरें

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsविभागीय अधिकारियों की माने तो अंग्रेजी शराब के सस्ते ब्रांड के दामों में वृद्धि की संभावना न के बराबर हैं।यूपी सरकार के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीयर 10 रुपये से 30 रुपये तक सस्ती हो सकती है।

नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 1 अप्रैल से बीयर व शराब की कीमत में बदलाव होने की संभावना है। इस दिन नया आबकारी सत्र शुरू हो जाएगा।

डीएनए इंडिया के मुताबिक, नए आबकारी सत्र में यूपी में बीयर, देसी और अंग्रेजी शराब के नए दाम लागू हो जाएंगे। नए आबकारी सत्र में एक अप्रैल से बीयर सस्ती हो जाएगी लेकिन देसी और विदेशी शराब के दाम बढ़ जाएंगे।

1 अप्रैल से बीयर की एक केन की कीमत में 20 रुपए तक की कमी हो सकती है-

जानकारी के मुताबिक 1 अप्रैल से बीयर की एक केन की कीमत में 20 रुपए तक की कमी हो सकती है। जबकि देसी शराब में 5 रुपए की बढ़ोत्तरी होगी। अंग्रेजी शराब की कीमतों में भी 20 प्रति क्वार्टर वृद्धि की संभावना है।

विदेशी शराब, स्कॉच वाइन और वोदका के लिए परमिट फीस में इजाफा हुआ-

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल से विदेशी शराब, स्कॉच वाइन और वोदका के लिए परमिट फीस में इजाफा कर दिया है। इसके बाद 600 रुपए से ज्यादा के एक्स कस्टम बॉन्ड कीमत वाली शराब की परमिट में बढ़ोतरी की गई है।

यूपी सरकार की इस नई पॉलिसी के बारे में एक्साइज विभाग ने जानकारी दी-

यूपी सरकार की इस नई पॉलिसी के बाद एक्साइज विभाग का कहना है कि एक अप्रैल से यूपी में बीयर के दाम घट जाएंगे और देसी और अंग्रेजी शराब के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। हालांकि विभागीय अधिकारियों की माने तो अंग्रेजी शराब के सस्ते ब्रांड के दामों में वृद्धि की संभावना न के बराबर हैं।

उत्तर प्रदेश में बीयर 10 रुपये से 30 रुपये तक सस्ती हो सकती है-

यूपी सरकार के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बीयर 10 रुपये से 30 रुपये तक सस्ती हो सकती है। 31 मार्च 2021 को 130 रुपये में बीयर की जो कैन उपलब्ध है, उसी कैन का दाम 1 अप्रैल 2021 से 110 में मिलेगी। वहीं, देसी शराब के 200 मिलीलीटर के एक पैकेट में 5 रुपये की वृद्धि होगी। इस पैक की कीमत 80 रुपये के बजाय 85 रुपये होगी।

Web Title: Beer to get cheaper in UP from April 1, English, Desi liquor to be expensive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे