Beed Sarpanch Murder Case: मंत्री धनंजय मुंडे ने दिया इस्तीफा?, सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में करीबी वाल्मिक कराड पर लगे आरोप
By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 4, 2025 12:04 IST2025-03-04T11:20:26+5:302025-03-04T12:04:14+5:30
Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के इस्तीफे पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे का कहना है, 'इस्तीफा कोई समाधान नहीं है। सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। कानून व्यवस्था की स्थिति भयावह है, यहां कोई भी सुरक्षित नहीं है।”

Beed Sarpanch Murder Case
Beed Sarpanch Murder Case: महाराष्ट्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। मुंबई में मीडिया को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणनीस ने कहा कि NCP मंत्री धनंजय मुंडे ने इस्तीफा दे दिया है। मैंने इसे स्वीकार कर लिया है और राज्यपाल को भेज दिया है। करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में आरोपी बनाए जाने के बाद राजनीति तेज हो गई। बीड जिले के मासाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की नृशंस हत्या के बाद मुंडे ने महायुति सरकार में इस्तीफा दे दिया है। मुंडे ने मंगलवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
NCP minister Dhananjay Munde has resigned; I have accepted it and sent it to Governor: Maharashtra CM Devendra Fadnavis
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
VIDEO | "Maharashta Minister Dhananjay Munde has resigned. I have accepted it and sent it to Governor," says Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) while addressing the media in Mumbai.
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/bTYKorn6qi— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
देशमुख की हत्या की वीभत्स तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद महाराष्ट्र के सीएम का फैसला सोमवार देर रात आया था। उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के आधिकारिक आवास देवगिरी बंगले में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई, जहां फडणवीस, पवार, सुनील तटकरे और मुंडे ने बढ़ते राजनीतिक संकट पर चर्चा की।
VIDEO | Maharashtra: BJP leader Chitra Wagh on Beed Sarpanch murder says, "It is a painful incident... I couldn't sleep. We are outsiders, just imagine how his family must have been feeling. I believe the guilty should be hanged till death. All those who are involved, directly or… pic.twitter.com/Jd6n3dhdaY
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया। कुछ दिन पहले ही उनके करीबी सहयोगी वाल्मिक कराड को बीड सरपंच हत्या मामले में ‘मास्टरमाइंड’ बताया गया था। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान भवन में पत्रकारों से कहा, ‘‘धनंजय मुंडे ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मैंने उसे स्वीकार कर लिया है और राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को भेज दिया है।’’
मुंडे को मंत्रिमंडल से हटाने की विपक्ष की जोरदार मांग के बाद यह इस्तीफा सामने आया है। फडणवीस ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए सोमवार को उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख अजित पवार तथा मुंडे सहित राकांपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ देर रात बैठक की थी। मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित भयावह तस्वीरें और अदालती आरोपपत्र के विवरण सामने आने के बाद विपक्ष ने मुंडे के इस्तीफे की मांग तेज कर दी। इन तस्वीरों और अदालती आरोपपत्र में हत्या से पहले की गई क्रूरता का खुलासा हुआ है।
STORY | Maharashtra minister quits cabinet after aide named mastermind in sarpanch murder
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
READ: https://t.co/uRInhcjhXmhttps://t.co/aBT9EVp5xR
बीड के मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था। इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।
राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी अब भी फरार है। कराड के अलावा, गिरफ्तार अन्य आरोपियों में सुदर्शन घुले, विष्णु चाटे, जयराम चाटे, महेश केदार, सिद्धार्थ सोनावणे, सुधीर सांगले और प्रतीक घुले शामिल हैं। कृष्णा अंधाले इस मामले में वांछित आरोपी है।
VIDEO | On Maharashta Minister Dhananjay Munde’s resignation, Shiv Sena (UBT) leader Aaditya Thackeray says, “Resignation is not the solution. This government should be dismissed. The law and order situation is terrible. No one is safe here.”
— Press Trust of India (@PTI_News) March 4, 2025
(Full video available on PTI Videos-… pic.twitter.com/ou2XUCRMNL
वर्तमान में राकांपा प्रमुख अजित पवार पुणे के साथ-साथ बीड जिले के संरक्षक मंत्री हैं। बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख को पिछले साल नौ दिसंबर को कथित तौर पर जिले में एक ऊर्जा कंपनी को निशाना बनाकर की जा रही जबरन वसूली के प्रयास को रोकने की कोशिश करने पर अगवा कर लिया गया और प्रताड़ित किया गया था, इसके बाद उनकी हत्या कर दी गई।
राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) ने 27 फरवरी को देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों में बीड जिले की एक अदालत में 1,200 से अधिक पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। सरपंच की हत्या, अवाडा कंपनी से पैसे ऐंठने की कोशिश और कंपनी के सुरक्षा गार्ड पर हमला करने के तीन अलग-अलग मामले बीड के केज थाने में दर्ज किए गए हैं।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कठोर महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उन पर मकोका के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी अब भी फरार है।