बैतूल (मप्र), 23 दिसंबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में बुधवार तड़के एक भालू की अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई।
प्रभारी रेंजर ज्ञानेंद्र पवार ने बताया कि बैतूल-भोपाल राजमार्ग पर बैतूल से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित बरेठा घाट पर कथित रूप से अज्ञात वाहन की टक्कर से चार वर्षीय भालू की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे विभाग को सूचना मिली थी कि बरेठा घाट में राजमार्ग पर भालू मृत पड़ा है। मौका मुआयना करने पर पता चला कि किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पार कर रहे भालू को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।