हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहे, आतंकी कुछ भी कर सकते हैंः जनरल रणबीर सिंह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 10, 2019 18:54 IST2019-10-10T18:54:35+5:302019-10-10T18:54:35+5:30

अधिकारी ने बताया कि जनरल रणबीर सिंह ने चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों के साथ नियंत्रण रेखा, घाटी के अंदरूनी क्षेत्रों और सीमावर्ती जिलों का दौरा किया।

Be prepared to deal with every challenge, terrorists can do anything: General Ranbir Singh | हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहे, आतंकी कुछ भी कर सकते हैंः जनरल रणबीर सिंह

जनरल सिंह ने दूरदराज के इलाकों में ‘सद्भावना’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सेना को आम जनता से मेलजोल बढ़ाने के लिए बधाई दी।

Highlightsजनरल सिंह ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों के प्रति सचेत रहने की जरूरत को दोहराया और सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की सराहना की।अधिकारी के अनुसार उन्हें ताजा हालात के अलावा घुसपैठियों और आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अवगत कराया गया।

भारतीय सेना की उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने गुरुवार को कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया और सैनिकों को उभरती सुरक्षा चुनौतियां के लिए तैयार रहने को कहा। सेना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जनरल रणबीर सिंह ने चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल के जे एस ढिल्लों के साथ नियंत्रण रेखा, घाटी के अंदरूनी क्षेत्रों और सीमावर्ती जिलों का दौरा किया। उन्होंने कहा कि जनरल सिंह ने उभरती सुरक्षा चुनौतियों के प्रति सचेत रहने की जरूरत को दोहराया और सुरक्षा बलों के बीच समन्वय की सराहना की।

अधिकारी के अनुसार उन्हें ताजा हालात के अलावा घुसपैठियों और आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से अवगत कराया गया। जनरल सिंह ने दूरदराज के इलाकों में ‘सद्भावना’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से सेना को आम जनता से मेलजोल बढ़ाने के लिए बधाई दी।

गौरतलब है कि सेना कश्मीर की जनता के लिए शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और आपदा के समय सहायता जैसे मानवीय क्षेत्रों में भी कार्य करती है। अधिकारी ने बताया कि जनरल रणबीर सिंह ने विपरीत और कठिन परिस्थितियों में दुश्मन के इरादों को नाकाम करने के लिए सैनिकों की प्रशंसा की।

Web Title: Be prepared to deal with every challenge, terrorists can do anything: General Ranbir Singh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे