बीबीसी के आयकर दस्तावेजों में खामी पाई गई, सर्वे खत्म होने के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जारी किया बयान

By शिवेंद्र राय | Published: February 17, 2023 06:49 PM2023-02-17T18:49:55+5:302023-02-17T18:51:45+5:30

सीबीडीटी ने कहा कि सर्वेक्षण टीमों ने कर्मचारियों के बयान, डिजिटल प्रमाण और दस्तावेजों के माध्यम से महत्वपूर्ण सबूतों का पता लगाया है। जानकारी मिली है कि विभिन्न समूहों द्वारा दिखाई गई आय और लाभ के दस्तावेज भारत में इसके संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं थे।

BBC I-T survey Central Board of Direct Taxes says Inconsistencies found over transfer pricing documentation | बीबीसी के आयकर दस्तावेजों में खामी पाई गई, सर्वे खत्म होने के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने जारी किया बयान

बीबीसी दफ्तर में सर्वे के बाद सीबीडीटी ने जारी किया बयान

Highlightsबीबीसी दफ्तर में सर्वे के बाद सीबीडीटी ने जारी किया बयानकहा- ट्रांसफर प्राइसिंग डॉक्यूमेंटेशन में विसंगतियां पाई गई हैंकहा- दस्तावेजों के माध्यम से महत्वपूर्ण सबूतों का पता लगाया है

नई दिल्ली: बीबीसी इंडिया के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर आयकर विभाग की सर्वेक्षण कार्रवाई के बाद केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा है कि आयकर विभाग ने ट्रांसफर प्राइसिंग दस्तावेजीकरण के संबंध में कई विसंगतियों का पता लगाया है।

सीबीडीटी ने कहा कि सर्वेक्षण टीमों ने कर्मचारियों के बयान, डिजिटल प्रमाण और दस्तावेजों के माध्यम से महत्वपूर्ण सबूतों का पता लगाया है। जानकारी मिली है कि  विभिन्न समूहों द्वारा दिखाई गई आय और लाभ के दस्तावेज भारत में इसके संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं थे।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) द्वारा जारी बयान में कहा गया है, "सर्वेक्षण के दौरान, विभाग ने संगठन के संचालन से संबंधित कई साक्ष्य एकत्र किए जो इंगित करते हैं कि कुछ प्रेषणों (प्राप्त किए गए पैसों) पर कर का भुगतान नहीं किया गया है। ये वह धनराशि है जिन्हें समूह (बीबीसी) की विदेशी संस्थाओं द्वारा भारत में आय के रूप में प्रकट नहीं किया गया है। सर्वेक्षण के संचालन से यह भी पता चला कि सहायक कर्मचारियों की सेवाओं का उपयोग किया गया है जिसके लिए भारतीय इकाई द्वारा संबंधित विदेशी संस्था को भुगतान किया गया है। इसके अलावा, सर्वेक्षण में ट्रांसफर प्राइसिंग दस्तावेज के संबंध में कई विसंगतियां और विसंगतियां सामने आई हैं।"

समाचार पत्र 'द इंडियान एक्सप्रेस' ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रांसफर प्राइसिंग के मामलों में आम तौर पर सर्वेक्षण या तलाशी की कार्रवाई नहीं होती है। लेकिन इस मामले में "गैर-अनुपालन" के कारण उनका सहारा लिया जा सकता है। बता दें कि आयकर विभाग ने मंगलवार को बीबीसी की सहायक कंपनियों के अंतरराष्ट्रीय कराधान और स्थानांतरण मूल्य निर्धारण से संबंधित मुद्दों की जांच के लिए 'सर्वेक्षण' की कार्रवाई शुरू की थी जो गुरूवार को समाप्त हुई। कार्रवाई के बाद आयकर विभाग की तरफ से बताया गया कि  "सर्वे के दौरान डिजिटल उपकरण ज़ब्त नहीं किए गए। बीबीसी के संपादकीय स्टाफ में से जिन्हें कार्रवाई के लिए महत्वपूर्ण नहीं समझा गया, उन्हें नियमित काम करने की अनुमति दी गई। सिर्फ महत्वपूर्ण माने जाने वाले उपकरणों की ही डेटा क्लोनिंग की गई है। क्लोनिंग के बाद सभी उपकरण वापस कर दिए गए।"

Web Title: BBC I-T survey Central Board of Direct Taxes says Inconsistencies found over transfer pricing documentation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे