दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर लगे अवरोधक लगभग हटाए गए

By भाषा | Updated: December 15, 2021 01:12 IST2021-12-15T01:12:38+5:302021-12-15T01:12:38+5:30

Barriers near Delhi's Singhu border almost removed | दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर लगे अवरोधक लगभग हटाए गए

दिल्ली के सिंघू बॉर्डर पर लगे अवरोधक लगभग हटाए गए

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सिंघू बॉर्डर पर लगभग सभी अवरोधकों को हटा दिया, जो प्रदर्शनकारी किसानों को राष्ट्रीय राजधानी की ओर जाने से रोकने के लिए लगाए गए थे।

तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और अन्य मांगों को मान लेने के केंद्र के फैसले के बाद शनिवार को किसानों ने दिल्ली-हरियाणा सीमा पर विरोध स्थल छोड़ना शुरू कर दिया था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सिंघू बॉर्डर से ठोस अवरोधकों और अन्य अवरोधकों को हटा दिया गया है। हालांकि अभी तक सड़क को यातायात के लिए नहीं खोला गया है।

सिंघू बॉर्डर के अलावा, मुख्य रूप से पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने पिछले साल 26 नवंबर को दिल्ली के टीकरी और गाजीपुर सीमाओं की घेराबंदी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barriers near Delhi's Singhu border almost removed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे