बरेली : बाघ के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

By भाषा | Published: May 16, 2021 08:58 PM2021-05-16T20:58:01+5:302021-05-16T20:58:01+5:30

Bareilly: Two villagers seriously injured in tiger attack | बरेली : बाघ के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

बरेली : बाघ के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल

बरेली (उत्तर प्रदेश), 16 मई बरेली जिले के मीरगंज क्षेत्र में रविवार दोपहर बाघ के हमले में दो ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिला वन अधिकारी भरत लाल ने बताया कि हेमराजपुर गांव में धर्मपाल (40) और चंद्रपाल (42) गंगा के किनारे खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक एक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग आ गए। भीड़ को आते देख बाघ भाग गया।

उन्होंने बताया कि दोनों किसानों को लहूलुहान हालत में मीरगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से नाजुक हालत के मद्देनजर उन्हें बरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

वन क्षेत्राधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद वन विभाग ने अपनी टीम को सतर्क कर दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bareilly: Two villagers seriously injured in tiger attack

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे