लाइव न्यूज़ :

निदा खान को मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने तीन तलाक को किया खारिज और अब पति पर चलेगा केस

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 19, 2018 08:01 IST

फतवा जारी किए जाने के मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री सिंह बरेली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

Open in App

लखनऊ, 19 जुलाईः निकाह हलाला, तीन तलाक और बहुविवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वाली आला हजरत खानदान की बहू निदा खान को बुधवार बड़ी राहत मिली है। दरअसल, बरेली की जनपद न्यायलय ने निदा खान दलील को स्वीकार करते हुए तीन तलाक को खारिज कर दिया। साथ अदालत ने निदा खान के पति पर घरेलू हिंसा का केस चलाने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, फतवा जारी किए जाने के मामले को लेकर कार्रवाई की जाएगी। उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मंत्री सिंह बरेली में पत्रकारों से बात कर रहे थे। 

उन्होंने कहा कि मैं निदा खान का सम्मान करता हूं। उन्होंने बड़ी बहादुरी से समाज में सम्मान से जीवन जीने के लिए साहस दिखाया है, उनके साथ जो हो रहा है वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि खान का मामला 21 तारीख को प्रधानमंत्री के सामने शाहजहांपुर में रखा जाएगा। फतवा जारी किये जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जो लोग समाज को तोड़ने और नीचा दिखाने का काम करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।

इधर, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने इस मामले पर स्वत : संज्ञान लिया और जिला प्रशासन से फतवा जारी करने वालों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई शुरू करने को कहा। राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के प्रमुख सैयद गैयरुल हसन रिजवी ने बरेली के जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह को पत्र लिखकर कहा कि आयोग ने खान को दी जारी धमकियों का स्वत : संज्ञान लिया है। 

रिजवी ने धमकियों के मद्देनजर जिला प्रशासन को खान को सुरक्षा देने को भी कहा है। उन्होंने चिट्ठी में कहा कि फतवा जारी करने के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और भारतीय दंड संहिता की उचित धाराओं में उनके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही शुरू करने की सिफारिश की जाती है। 

गौरतलब है कि तीन दिन पहले दरगाह आला हजरत के दारुल इफ्ता से निदा खान के खिलाफ फतवा जारी किया गया था। फतवे में कहा गया था कि निदा अल्लाह, खुदा के बनाये कानून की मुखालफत कर रही हैं, जिस वजह से उनके खिलाफ फतवा जारी हुआ है। शहर के इमाम मुफ्ती खुर्शीद आलम ने संवाददाता सम्मेलन करके निदा का हुक्का पानी बन्द कर करने का फरमान सुनाया था।

निदा खान ने साल 2015 में आला हजरत परिवार के उस्मान रजा खान उर्फ अन्जू मियां से शादी की थी, लेकिन उन्हें 2016 में तलाक दे दी गई। तब से वह मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ रही हैं। 

टॅग्स :तीन तलाक़उत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टBhiwandi: दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल न लाने पर महिला को दिया गया तीन तलाक, पति और ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारत अधिक खबरें

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद