बरेली की अदालत ने तबलीगी जमात के 12 सदस्‍यों को बरी किया,थाइलैंड के नौ नागरिक भी शामिल

By भाषा | Published: August 29, 2021 12:38 PM2021-08-29T12:38:56+5:302021-08-29T12:38:56+5:30

Bareilly court acquits 12 members of Tablighi Jamaat, including nine citizens of Thailand | बरेली की अदालत ने तबलीगी जमात के 12 सदस्‍यों को बरी किया,थाइलैंड के नौ नागरिक भी शामिल

बरेली की अदालत ने तबलीगी जमात के 12 सदस्‍यों को बरी किया,थाइलैंड के नौ नागरिक भी शामिल

बरेली की एक स्थानीय अदालत ने शुक्रवार को सबूतों के अभाव में तबलीगी जमात के 12 सदस्यों को बरी कर दिया जिनमें थाईलैंड के नौ नागरिक भी शामिल हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता मिलन कुमार गुप्ता ने बताया कि तबलीगी जमात के 12 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था,जिनमें थाईलैंड के नौ नागरिक, तमिलनाडु के दो लोग और एक स्थानीय नागरिक शामिल है। इन्हें पिछले वर्ष शाहजहांपुर की एक मस्जिद से महामारी से संबंधित दिशा निर्देशों के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। शाहजहांपुर के सदर थाने में तबलीगी जमात के सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता , महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम, विदेशी एवं पासपोर्ट अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। मामले पर सुनवाई बरेली में हुई थी। गुप्ता ने बताया कि मामले की सुनवाई के दौरान तबलीगी जमात के सदस्यों ने खुद को बेकसूर बताया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bareilly court acquits 12 members of Tablighi Jamaat, including nine citizens of Thailand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे