केंद्रीय कर्मचारी के बाद बैंक यूनियन करेंगे हड़ताल, 31 जनवरी और एक फरवरी BANK बंद, तीन दिन नहीं होंगे काम

By भाषा | Published: January 15, 2020 05:23 PM2020-01-15T17:23:42+5:302020-01-15T17:23:42+5:30

नौ ट्रेड यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने कहा कि बैंक कर्मचारी 11-13 मार्च को भी तीन दिन की हड़ताल करेंगे। यूएफबीयू के राज्य संयोजक सिद्धार्थ खान ने कहा, ‘‘एक अप्रैल से हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है।’’

Bank union to strike after central employee, bank closes January 31 and February 1, three days will not work | केंद्रीय कर्मचारी के बाद बैंक यूनियन करेंगे हड़ताल, 31 जनवरी और एक फरवरी BANK बंद, तीन दिन नहीं होंगे काम

वेतन संशोधन को लेकर पिछली बैठक 13 जनवरी को हुई थी। 

Highlightsभारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी पर बातचीत विफल रहने के बाद यह निर्णय किया गया है। यूएफबीयू वेतन में कम-से-कम 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है लेकिन आईबीए ने 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी की सीमा तय की है।

बैंक यूनियनों ने बुधवार को 31 जनवरी और एक फरवरी को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया। 2 फरवरी को रविवार है। यानी की तीन दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी पर बातचीत विफल रहने के बाद यह निर्णय किया गया है।

नौ ट्रेड यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने कहा कि बैंक कर्मचारी 11-13 मार्च को भी तीन दिन की हड़ताल करेंगे। यूएफबीयू के राज्य संयोजक सिद्धार्थ खान ने कहा, ‘‘एक अप्रैल से हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है।’’

यूएफबीयू वेतन में कम-से-कम 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है लेकिन आईबीए ने 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी की सीमा तय की है। खान ने कहा, ‘‘यह स्वीकार्य नहीं है’’ वेतन संशोधन को लेकर पिछली बैठक 13 जनवरी को हुई थी। 

Web Title: Bank union to strike after central employee, bank closes January 31 and February 1, three days will not work

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे