इंदिरा गांधी सरकार की मदद के बिना नौ महीने में बांग्लादेश का आजाद होना संभव नहीं था: महमूद

By भाषा | Updated: September 7, 2021 18:54 IST2021-09-07T18:54:28+5:302021-09-07T18:54:28+5:30

Bangladesh's independence was not possible in nine months without the help of Indira Gandhi government: Mahmood | इंदिरा गांधी सरकार की मदद के बिना नौ महीने में बांग्लादेश का आजाद होना संभव नहीं था: महमूद

इंदिरा गांधी सरकार की मदद के बिना नौ महीने में बांग्लादेश का आजाद होना संभव नहीं था: महमूद

नयी दिल्ली, सात सितंबर बांग्लादेश के सूचना प्रसारण मंत्री हसन महमूद ने मंगलवार को कहा कि इंदिरा गांधी, उनकी सरकार की मदद के बिना और भारत के लोगों के समर्थन के बिना बांग्लादेश 1971 में नौ महीने के अंदर स्वतंत्रता हासिल नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश उसके मुक्ति संग्राम में भारत के समर्थन के लिए हमेशा शुक्रगुजार रहेगा।

महमूद ने 1971 में बांग्लादेश की आजादी का मजाक उड़ाने वाले पाकिस्तानियों पर भी निशाना साधा जिन्होंने इस देश के कमजोर भविष्य का संशय जताया था। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश विकास के सभी मोर्चों पर पाकिस्तान से आगे है।

उन्होंने आकाशवाणी की विदेश सेवा के तत्कालीन निदेशक और बाद में महानिदेशक बने दिवंगत यू एल बरुआ की पुस्तक ‘ए बांग्लादेश वार कमेंट्री: 1971 रेडियो डिस्पैचिस’ के विमोचन के मौके पर यह बात कही।

देश की आजादी में भारत की भूमिका की सराहना करते हुए पड़ोसी देश के मंत्री ने कहा कि ‘भारत की मदद के बिना हमारे लिए अपने देश को नौ महीने के अंदर मुक्त कराना संभव नहीं होता’।

महमूद ने कहा कि भारत के लोगों ने बांग्लादेश के एक करोड़ लोगों को न केवल पड़ोस के राज्यों में बल्कि दूसरे प्रदेशों में भी शरण दी थी।

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश हमेशा भारत के लोगों और तत्कालीन भारत सरकार का हमेशा शुक्रगुजार रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘इंदिरा गांधी ने हमारे मुक्ति संग्राम के पक्ष में राय बनाने तथा बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को पाकिस्तान की हिरासत से मुक्त कराने के लिए दुनिया के अनेक हिस्सों का दौरा किया।’’

महमूद ने कहा, ‘‘उनकी (इंदिरा गांधी की) मदद के बिना, उनकी सरकार की मदद के बिना, भारत की जनता की मदद के बिना हमारे लिए नौ महीने के अंदर हमारे देश को आजाद कराना मुमकिन नहीं होता। शेख मुजीबुर रहमान को मुक्त कराना कभी मुमकिन नहीं होता।’’

महमूद भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bangladesh's independence was not possible in nine months without the help of Indira Gandhi government: Mahmood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे