बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गई हैं। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष की उपस्थिति में अंजू घोष ने बीजेपी की सदस्यता ली। जब उनसे उनकी वर्तमान नागरिकता के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बोलने से इनकार कर दिया।
बता दें कि लोकसभा चुनाव-2019 के बाद पश्चिम बंगाल के कई नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में शुरू हुई राजनीतिक हिंसा और बीजेपी-टीएमसी के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दिनों कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति में टीएमसी के तीन विधायक और 50 पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन किया था। सीपीएम के एक विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए थे।