Bangladesh Crisis LIVE Updates: कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में अलर्ट, एक्शन में बिहार पुलिस और एसएसबी, पश्चिम बंगाल से सटे हैं तीनों जिला
By एस पी सिन्हा | Updated: August 6, 2024 16:10 IST2024-08-06T16:08:09+5:302024-08-06T16:10:22+5:30
Bangladesh Crisis LIVE Updates: पुलिस मुख्यालय ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

file photo
Bangladesh Crisis LIVE Updates: पड़ोसी देश बांग्लादेश में उपद्रव और हिंसा को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने बांग्लादेश की सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने मंगलवार को इसे लेकर आदेश जारी किया है। पुलिस मुख्यालय ने सीमावर्ती इलाकों में पेट्रोलिंग बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस और एसएसबी को अलर्ट रहने को कहा है। सीमावर्ती वाले इलाकों में सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही साथ किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बिहार पुलिस और एसएसबी को तैयार रहने को कहा गया है। पुलिस मुख्यालय ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।
स्थानीय थाना, जिला पुलिस कार्यालय के टोल फ्री नंबर पर 14432 डायल 112 पर जानकारी दें। लोगों से अफवाहों से बचने की अपील भी की गई है। बिहार के किशनगंज जिले समेत बंगाल के जिलों में बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
किशनगंज जिले में बीएसएफ हेड क्वार्टर के अधीन सभी बॉर्डर पोस्ट को भी अलर्ट कर दिया गया है। बता दें कि बिहार के तीन जिले पश्चिम बंगाल से लगते हैं। इसमें कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज के जिलों की सीमा पड़ोसी राज्य से लगती हैं। हालांकि पश्चिम बंगाल के पूर्वी भाग के कई जिले और जल क्षेत्र बांग्लादेश से लगते हैं।
वहीं पश्चिम बंगाल और बिहार के सीमा क्षेत्र से बांग्लादेश के नजदीक होने के कारण ऐसी आशंका है कि हिंसा प्रभावित बांग्लादेश से बड़ी संख्या में लोग भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर सकते हैं। इन स्थितियों में वे पश्चिम बंगाल के रास्ते बिहार में प्रवेश में करने की कोशिश करेंगे। इसी को देखते ही बिहार पुलिस ने सीमांचल के इलाकों को लेकर खास सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है।