नयी दिल्ली, 26 जनवरी बांग्लादेश सशस्त्र बल की 122 सदस्यीय मार्चिंग-सह-बैंड टुकड़ी ने मंगलवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लिया।
पड़ोसी देश के दल के नेता कर्नल एम एम हैदर चौधरी ने पहले कहा था कि दोनों देशों के बीच मैत्री संबंध दिन-ब-दिन मजबूत हो रहे हैं।
टुकड़ी का नेतृत्व कर रहे बांग्लादेश सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल अबू एमडी शाहनूर शॉन ने कहा कि हमारी आजादी के 50वें साल में भारत के इस महत्वपूर्ण समारोह का हिस्सा बनना हमारे लिए सम्मान की बात थी। भारत ने हमें परेड का नेतृत्व करने का सम्मान दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।