लखीमपुर हिंसा को लेकर लातूर में बंद को मिली अच्छी प्रतिक्रिया
By भाषा | Updated: October 11, 2021 20:57 IST2021-10-11T20:57:48+5:302021-10-11T20:57:48+5:30

लखीमपुर हिंसा को लेकर लातूर में बंद को मिली अच्छी प्रतिक्रिया
लातूर, 11 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर को हुई हिंसा और किसानों की मौत को लेकर शिवसेना, राकांपा, कांग्रेस और कई अन्य संगठनों द्वारा महाराष्ट्र में आहूत बंद को लातूर में अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
जिले के सभी तहसील में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया। शहरी इलाकों में मोटरसाइकिल रैलियां निकाली गईं और ज्यादातर इलाकों में दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे।
इनमें से कुछ संगठनों ने केंद्र के तीन कृषि कानूनों को वापस लेने समेत अन्य मांगों का एक ज्ञापन तहसीलदार स्वप्निल पवार को सौंपा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।