कौन हैं अजीत कुमार चतुर्वेदी?, बीएचयू के नए कुलपति
By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 31, 2025 22:41 IST2025-07-31T22:41:07+5:302025-07-31T22:41:55+5:30
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की और मंडी के निदेशक के रूप में कार्य कर चुके अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है।

file photo
नई दिल्लीः आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रोफेसर चतुर्वेदी आईआईटी रुड़की (2017-2022) के निदेशक, भारतीय उन्नत अध्ययन संस्थान, शिमला (जनवरी 2017-अगस्त 2018) के निदेशक और आईआईटी मंडी (जुलाई 2020-जनवरी 2022) के निदेशक रह चुके हैं। इससे पहले, उन्होंने आईआईटी कानपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग का नेतृत्व किया है और संस्थान में अनुसंधान एवं विकास के डीन और उप निदेशक के पदों पर भी कार्य किया है।
प्रोफेसर सुधीर के जैन के कार्यकाल पूरा होने के बाद इस वर्ष जनवरी में बीएचयू के रेक्टर प्रोफेसर संजय कुमार ने कार्यवाहक कुलपति का कार्यभार संभाला था। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। चतुर्वेदी वर्तमान में आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें तीन वर्ष की अवधि के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है।
शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "भारत की राष्ट्रपति ने बीएचयू के विजिटर की अपनी हैसियत से अजीत कुमार चतुर्वेदी को विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति उनके कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए अथवा 70 वर्ष की आयु पूरी होने तक (जो भी पहले हो) के लिए होगी।"
वायरलेस संचार प्रौद्योगिकी के विशेषज्ञ चतुर्वेदी ने क्रमशः 1986, 1988 और 1995 में आईआईटी कानपुर से बी.टेक., एम.टेक. और पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। उनके शोध में संचार सिद्धांत और वायरलेस संचार शामिल हैं। वे 'वेवफॉर्म शेपिंग' और 'सिक्वेंस डिजाइन' में अपने योगदान के लिए जाने जाते हैं।