गाजियाबाद में नवरात्रि के दौरान बंद रहेंगी मीट की दुकानें, जानिए मेयर आशा शर्मा ने क्या कहा

By मनाली रस्तोगी | Published: April 2, 2022 04:29 PM2022-04-02T16:29:06+5:302022-04-02T16:31:10+5:30

गाजियाबाद नगर निगम ने नवरात्र के दौरान 9 दिनों के लिए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। मेयर आशा शर्मा ने कहा,"नवरात्र के दौरान हर बार ही मांस की दुकानें बंद रहती है, नवरात्र के मौके पर मंदिर के आसपास 200-250 मीटर दूर तक खुले मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है।"

ban on sale of raw meat during Navratri in Ghaziabad | गाजियाबाद में नवरात्रि के दौरान बंद रहेंगी मीट की दुकानें, जानिए मेयर आशा शर्मा ने क्या कहा

गाजियाबाद में नवरात्रि के दौरान बंद रहेंगी मीट की दुकानें, जानिए मेयर आशा शर्मा ने क्या कहा

Highlightsनवरात्र के दौरान 9 दिनों के लिए मांस की बिक्री पर गाजियाबाद नगर निगम ने प्रतिबंध लगाया है। मेयर आशा शर्मा ने कहा कि नवरात्र के मौके पर मंदिर के आसपास 200-250 मीटर दूर तक खुले मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है।

गाजियाबाद: चैत्र नवरात्रि हिन्दू धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है। इस पर्व में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा होती है। इस साल चैत्र नवरात्रि व्रत शनिवार से शुरू हो गए हैं और 11 अप्रैल को समाप्त होंगे। इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद से नवरात्र के दौरान 9 दिनों के लिए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसकी वजह से यहां मांस की दुकानें बंद हैं। यह पहली बार है जब गाजियाबाद में नवरात्रि के दौरान मांस की दुकानें बंद हैं।

शराब की दुकानें खोली गई हैं और मांस की दुकानों को बंद करने के लिए कहा गया है। ऐसे में प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि हमने अपनी दुकानों में लाखों के मांस के उत्पाद रखे हैं। उनका ये भी कहना है कि हमारी आय का स्रोत बंद हो गया है, हमें हजारों का नुकसान होगा। वहीं, इसपर मेयर आशा शर्मा का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि मांस और शराब अलग-अलग चीजें हैं, जिनकी बराबरी नहीं की जा सकती। यह धार्मिक भावनाओं से जुड़ा है। ऐसा हर बार होता है कि नवरात्रि के दौरान मंदिर के आसपास कच्चा मांस नहीं बेचा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नवरात्रि के नौ दिनों तक मीट की दुकानें बंद रखने के लिए गाजियाबाद नगर निगम की ओर से एक पत्र जारी किया गया है। इस पत्र में मीट की दुकानों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। यही नहीं, खाद्य सुरक्षा विभाग ने  इस आदेश का सख्ती से पालन कराए जाने के लिए एस्कॉर्ट टीम का गठन किया है। इस एस्कॉर्ट टीम ने शहर के कई इलाकों में जाकर 2 अप्रैल से मीट की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए।

Web Title: ban on sale of raw meat during Navratri in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे