'कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले किच्चा सुदीप की फिल्मों पर लगे प्रतिबंध', शिवमोग्गा के एक वकील ने चुनाव आयोग से की अपील

By अंजली चौहान | Updated: April 6, 2023 14:53 IST2023-04-06T14:23:43+5:302023-04-06T14:53:33+5:30

वकील का दावा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण एक्टर की फिल्मे और विज्ञापन जनता को प्रभावित कर सकते हैं।

Ban on Kiccha Sudeep films ahead of Karnataka assembly elections', a Shivamogga lawyer appeals to the Election Commission | 'कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले किच्चा सुदीप की फिल्मों पर लगे प्रतिबंध', शिवमोग्गा के एक वकील ने चुनाव आयोग से की अपील

photo credit: twitter

Highlightsचुनाव तक किच्चा सुदीप की फिल्मों पर रोक लगाने की गई मांग कर्नाटक में बीजेपी के लिए किच्चा सुदीप करेंगे प्रचार कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने वाले है

शिवमोग्गा: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में किच्चा सुदीप मैदान में उतर गए हैं। एक्टर के बीजेपी के लिए प्रचार करने की खबर आने के बाद से राजनीतिक गलियारें में हलचल तेज हो गई है।

इस बीच राज्य के शिवमोग्गा शहर के एक वकील ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। पत्र में वकील ने मांग की है कि अभिनेता किच्चा सुदीप की फिल्मों, शो और विज्ञापनों पर चुनाव परिणाम आने तक रोक लगा दी जाए। 

वकील का दावा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण एक्टर की फिल्मे और विज्ञापन जनता को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभिनेता सुदीप ने बीजेपी को कर्नाटक चुनाव में समर्थन देने की घोषणा की है और वह राज्यभर में पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में बने रहेंगे।

ऐसे में चुनाव आयोग से उनकी फिल्मों और विज्ञापनों को 13 मई तक टेलीविजन पर प्रसारित होने से रोकने को आग्रह करता हूँ, क्योंकि वे आदर्श आचार संहिता के दौरान जनता को सीधे प्रभावित कर सकते हैं।”

गौरतलब है कि बुधवार को किच्चा सुदीप ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपना समर्थन देने का ऐलान किया। सुदीप ने यह भी स्पष्ट किया कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन वह बोम्मई को चुनाव जीतने में मदद करेंगे।

मालूम हो कि किच्चा सुदीप की राजनीति में ये पहली पारी की शुरुआत है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 10 मई को होंगे और 13 मई को नतीजे आएंगे। 

Web Title: Ban on Kiccha Sudeep films ahead of Karnataka assembly elections', a Shivamogga lawyer appeals to the Election Commission

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे