बलूनी ने उत्तराखंड में टाटा कैंसर संस्थान की इकाई स्थापित करने का आग्रह किया

By भाषा | Published: July 12, 2021 07:39 PM2021-07-12T19:39:10+5:302021-07-12T19:39:10+5:30

Baluni urged to set up unit of Tata Cancer Institute in Uttarakhand | बलूनी ने उत्तराखंड में टाटा कैंसर संस्थान की इकाई स्थापित करने का आग्रह किया

बलूनी ने उत्तराखंड में टाटा कैंसर संस्थान की इकाई स्थापित करने का आग्रह किया

नयी दिल्ली, 12 जुलाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और मुंबई स्थित टाटा कैंसर संस्थान की एक इकाई उत्तराखंड में खोलने का आग्रह किया।

उनके इस आग्रह पर सिंह ने कहा कि इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है और आश्वासन दिया कि निश्चित ही कुछ किया जाएगा।

सिंह से मुलाकात के बाद बलूनी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि जब वह स्वयं कैंसर से जूझ रहे थे तो अस्पताल के बिस्तर पर लेटे हुए मुंबई में निरंतर सोचते रहते थे कि जिस स्तर का उपचार मिल रहा है क्या वह उत्तराखंड के लोगों को मिल पाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं लगातार प्रयासरत था कि उत्तराखंड में टाटा कैंसर संस्थान की एक इकाई खोली जा सके। टाटा ट्रस्ट से भी मेरी इस विषय पर बात हुई है। आज प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह से मैंने इस सिलसिले में मुलाकात की। सिंह परमाणु ऊर्जा विभाग की भी जिम्मेदारी देख रहे हैं और टाटा कैंसर संस्थान परमाणु ऊर्जा विभाग के अंतर्गत आता है। मैंने उनसे आग्रह किया है कि उत्तराखंड में जल्द से जल्द टाटा कैंसर संस्थान की एक इकाई खुले और उत्तराखंड के लोगों को इसका लाभ मिले।’’

उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही इस बारे में राज्य को ‘‘खुशखबरी’’ सुनने को मिलेगी।

इस अवसर पर सिंह ने कहा कि मुंबई स्थित टाटा कैंसर संस्थान में विश्व स्तरीय सुविधाएं हैं। बलूनीजी ने प्रस्ताव रखा है। हम निश्चय ही परमाणु ऊर्जा विभाग और टाटा मेमोरियल अस्पताल के समन्वय से प्रयास करेंगे कि उत्तराखंड में भी ऐसी ही व्यवस्था की जा सके।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए टाटा मेमेरियल अस्पताल के मुखिया से मैंने बात की है। वह भी अध्ययन करेंगे और निश्चय ही कुछ करेंगे।’’

बाद में जारी एक विज्ञप्ति में बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में शीघ्र ही टाटा कैंसर संस्थान की स्थापना की दिशा में आगे बढ़े है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को हुई मुलाकात के दौरान भी उन्होंने इस विषय पर चर्चा की। उन्होंने राज्य सरकार की ओर से प्राथमिकता से सहयोग करने का आश्वासन दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Baluni urged to set up unit of Tata Cancer Institute in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे