बलिया (उप्र) 15 दिसंबर बलिया जिले में वरासत के मामलों का नियमानुसार निर्धारित समय में निस्तारण नहीं करने पर जिला प्रशासन ने मंगलवार को तीन राजस्व कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने मंगलवार को बलिया सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जन सुनवाई के दौरान लेखपाल लल्लन राम ,
राजकुमार श्रीवास्तव व हरेंद्र सिंह को वरासत के मामलों में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया।
जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने पैमाइश से संबंधित वादों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने पाया कि अधिकांश मामलों में कानूनगो की रिपोर्ट तक नहीं लगी है। इस पर जिलाधिकारी ने नाराज़गी जताई और संबंधित सभी कानूनगो का वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।