महाराष्ट्र में कांग्रेस कर रही है शिवसेना का इंतजार! महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

By विनीत कुमार | Published: October 25, 2019 05:01 PM2019-10-25T17:01:24+5:302019-10-25T17:04:25+5:30

महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए आये नतीजों में कांग्रेस ने 44 सीट जीती है। वहीं, एनसीपी ने 54 सीटों पर कब्जा जमाया है। बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और उसे 105 सीटें मिली हैं।

Balasaheb Thorat, President of Maharashtra Congress Committee says if anything comes from shiv sena we will think | महाराष्ट्र में कांग्रेस कर रही है शिवसेना का इंतजार! महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कही बड़ी बात

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट का बड़ा बयान (फोटो-एएनआई)

Highlightsमहाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने कहा- अगर शिवसेना से प्रस्ताव मिला तो विचार होगाबीजेपी ने महाराष्ट्र में सबसे अधिक 105 और शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं, कांग्रेस के पास 44 सीट

महाराष्ट्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट ने संकेत दिये हैं कि अगर शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव मिलता है तो पार्टी इस पर विचार करेगी। विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की गठबंधन वाली सरकार बननी तय है। 

बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है और उसे 105 सीटें मिली हैं। वहीं, शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं। हालांकि, शिवसेना पिछले कई महीनों से सरकार में रहने के बावजूद बीजेपी पर हमलावर रही है। इस लिहाज से कई बार उसके बीजेपी से अलग होने की भी अटकलें लगती रहती हैं। 

महाराष्ट्र के 288 विधानसभा सीटों के लिए आये नतीजों में कांग्रेस ने 44 सीट जीती है। वहीं, एनसीपी ने 54 सीटों पर कब्जा जमाया है।

शिवसेना से किसी प्रकार के गठजोड़ की संभावनाओं पर बालासाहेब थोराट ने कहा, 'हमें अभी तक शिवसेना से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है, लेकिन अगर कुछ आता है तो हम दिल्ली में हाई कमान से बात करेंगे और देखेंगे कि क्या किया जा सकता है।'  


विधानसभा में विपक्ष के नेता के फैसलो को लेकर बालासाहेब ने कहा, 'हम (कांग्रेस और एनसीपी) एक बैठक करेंगे और इस बारे में फैसला करेंगे।'

Web Title: Balasaheb Thorat, President of Maharashtra Congress Committee says if anything comes from shiv sena we will think

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे