लाइव न्यूज़ :

भारत को 'हिन्दू राष्ट्र' बनाने पर अड़े बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री, फिर बोले- भारत बनेगा हिन्दू राष्ट्र

By रुस्तम राणा | Updated: February 18, 2023 21:25 IST

बागेश्वर धाम महाराज ने कहा, भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। विदेशी भी ऐसा देश चाहते हैं जहां हम हिंदुत्व, गर्व और जातिवाद को एक तरफ रखकर कह सकें कि हम हिंदुस्तानी हैं। हम सरकार से मांग नहीं करते, अगर कोई इसका समर्थन करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबागेश्वर धाम सरकार ने मध्य प्रदेश के छतरपुर में कहा, भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगाउन्होंने कहा- हम सरकार से मांग नहीं करते, अगर कोई इसका समर्थन करता है तो हम उसका स्वागत करते हैंवहीं छत्तीसगढ़ में साधु संतों ने भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की अपील की

छतरपुर (मध्य प्रदेश): भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने को लेकर बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री अड़े हुए हैं। शनिवार को उन्होंने मध्य प्रदेश के छतरपुर में मीडिया के सामने एकबार फिर से भारत को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने की बात कही है। उन्होंने कहा, भारत हिन्दू राष्ट्र बनेगा। विदेशी भी ऐसा देश चाहते हैं जहां हम हिंदुत्व, गर्व और जातिवाद को एक तरफ रखकर कह सकें कि हम हिंदुस्तानी हैं। हम सरकार से मांग नहीं करते, अगर कोई इसका समर्थन करता है तो हम उसका स्वागत करते हैं।

वहीं छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरसता का संदेश देने और भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ घोषित करने की अपील को लेकर साधु-संतों ने शनिवार को पदयात्रा की शुरुआत की। अखिल भारतीय संत समिति की छत्तीसगढ़ इकाई के तत्वावधान में हो रही राज्यव्यापी पदयात्रा को विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का समर्थन प्राप्त है। 

विश्व हिंदू परिषद के एक पदाधिकारी ने बताया कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर दंतेवाड़ा समेत चार स्थानों से शुरू हुई ‘हिंदू स्वाभिमान जागरण संत पदयात्रा’ 19 मार्च को राजधानी रायपुर में संतों की एक विशाल सभा के साथ संपन्न होगी। दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी मंदिर में पदयात्रा की शुरुआत के मौके पर संवाददाताओं से बात करते हुए विहिप की छत्तीसगढ़ इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य सामाजिक सद्भावना फैलाना और हिंदू धर्म के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। 

वर्मा ने बताया कि इसके अलावा यात्रा के दौरान साधु-संत लोगों से भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने में योगदान देने की अपील भी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भारत को विभाजन (1947 में) के बाद एक हिंदू राष्ट्र के रूप में घोषित किया जाना चाहिए था, लेकिन दुर्भाग्य से इसे एक धर्मनिरपेक्ष देश के रूप में मान्यता दी गई थी। यह दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है जिसकी पहचान हिंदुओं के देश के रूप में है। संत चाहते हैं कि सभी हिंदू योगदान दें और देश को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की अपील करें।’’ 

वर्मा ने कहा कि पदयात्रा के दौरान ‘‘धर्मांतरण, लव जिहाद, गौहत्या’’ और इस तरह की अन्य गतिविधियों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा 19 मार्च को रायपुर में समाप्त होने से पहले लगभग 700 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। 

(इनपुट एजेंसी)

टॅग्स :भारतMadhya Pradesh
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट