ओडिशा में पिछड़ा वर्ग आयोग ने कामकाज शुरू किया

By भाषा | Updated: January 3, 2021 12:38 IST2021-01-03T12:38:51+5:302021-01-03T12:38:51+5:30

Backward Classes Commission started functioning in Odisha | ओडिशा में पिछड़ा वर्ग आयोग ने कामकाज शुरू किया

ओडिशा में पिछड़ा वर्ग आयोग ने कामकाज शुरू किया

भुवनेश्वर, तीन जनवरी ओडिशा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग (ओएससीबीसी) राज्य में इस श्रेणी के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों का पता लगाने के लिए शीघ्र ही एक सर्वेक्षण करेगा और उनके कल्याण के लिए कदम उठाएगा।

ओएससीबीसी ने शनिवार को कामकाज शुरू किया। आयोग ने कहा कि राज्य सरकार आने वाले समय में अन्य पिछड़ा वर्ग(ओबीसी) श्रेणी के लिए सीट आरक्षण पर फैसला लेगी।

पदभार संभालने के तत्काल बाद आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) रघुनाथ बिस्वाल ने कहा कि राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग का एक डेटाबेस जल्द ही तैयार किया जाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘जो लोग छूट गए हैं उन्हें सूची में शामिल किया जाएगा और जो सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त पाए जाएंगे, उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा।’’

भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को हाल में एक पत्र लिखकर अपील की थी कि राज्य सरकार ओबीसी श्रेणी और सामाजिक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों (एसईबीसी) से ताल्लुक रखनेवाले विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Backward Classes Commission started functioning in Odisha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे