जम्मू-कश्मीर: सुंजवान अटैक में जैश-ए-मोहम्मद का ही हाथ, ऑडियो क्लिप की वजह से पाक बेनकाब
By भारती द्विवेदी | Updated: February 16, 2018 16:46 IST2018-02-16T16:20:51+5:302018-02-16T16:46:05+5:30
इस ऑडियो में मौलाना मंसूद अजहर भारतीय एजेंसियों का आतंकवादियों की सही संख्या नहीं पता करने की वजह से उनका मजाक भी उड़ा रहा है।

जम्मू-कश्मीर: सुंजवान अटैक में जैश-ए-मोहम्मद का ही हाथ, ऑडियो क्लिप की वजह से पाक बेनकाब
नई दिल्ली, 16 फरवरी: जम्मू-कश्मीर के सुंजवां में आर्मी कैंप पर हुए अटैक में पाकिस्तान बुरी तरह एक्सपोज हो चुका है। 10 फरवरी को आर्मी कैंप पर जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी। इसमें से पांच आर्मी जवान मरे थे। पाकिस्तान ने इस हमले से अपना पल्ला झाड़ लिया था लेकिन पाकिस्तान का आतंकवादी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी लेकर पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया है।
इसे भी पढ़ेंः सुंजवान अटैकः होश में आए जवान के सवाल से सेना का सिर फक्र से हुआ ऊंचा, तलाशी में मिला एक और शव
अब जैश-ए-मोहम्मद चीफ का एक ऑडियो टेप लीक हुआ है, जिसमें जेएम प्रमुख अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहा है। अपनी बातचीत में वो कहता है- 'भारतीयों को पता ही नहीं है कि हमारे मुजाहिद्दीन कैसे जम्मू से कश्मीर पहुंचे। सुंजवां बॉर्डर पर नहीं बल्कि जम्मू के अंदर है।' अजहर आगे कहता है कि कैसे वो और उसके कार्यकर्ता जम्मू-कश्मीर में हमला करने के लिए दूसरे आंतकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम कर रहा है। टेप में आगे सुनाई देता है, 'अभी जम्मू का मामला थमा नहीं कि मुजाहिदीन ने श्रीनगर को भी जला दिया।'
इसे भी पढ़ेंः सुंजवान आर्मी कैंप हमला: जवान का शव बरामद, मृतकों की संख्या बढ़कर 7
दरअसल ये ऑडियो क्लिप सेन्ट्रल और वेस्टर्न आर्मी कमांड्स की इंटेलिजेंस एजेंसियों के हाथ लगा है। इस ऑडियो में मौलाना मंसूद अजहर भारतीय एजेंसियों का आतंकवादियों की सही संख्या नहीं पता न होने का जिक्र कर उनका मजाक भी उड़ा रहा है। आपको बता दें कि मौलाना मसूद अजहर वही आतंकवादी है जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान अपहरण के बाद भारतीय विमान को मुक्त कराने के लिए 2 अन्य आतंकियों के साथ छोड़ा गया था।