सुंजवान अटैकः होश में आए जवान के सवाल से सेना का सिर फक्र से हुआ ऊंचा, तलाशी में मिला एक और शव

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 13, 2018 05:06 PM2018-02-13T17:06:28+5:302018-02-13T18:07:10+5:30

तलाशी के दौरान एक और जवान का शव बरामद होने के बाद जम्मू में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है।

sunjavan terror attack update, 7 killed, Wounded Major Abhijit got sensed | सुंजवान अटैकः होश में आए जवान के सवाल से सेना का सिर फक्र से हुआ ऊंचा, तलाशी में मिला एक और शव

सुंजवान अटैकः होश में आए जवान के सवाल से सेना का सिर फक्र से हुआ ऊंचा, तलाशी में मिला एक और शव

श्रीनगर (13 फरवरी)। श्रीनगर (13 फरवरी)। जम्मू के सुंजवान सैन्य शिविर पर हमले में घायल मेजर अभिजीत को हो आ गया है। उधमपुर के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मेजर अभिजीत के साथ मौजूद मेजर जनरल नादीप नैथानी ने उनके पहले सवाल के बारे में मीडिया को रूबरू कराया। मेजर जनरल नादीप नैथानी के अनुसार, 'होश में आते ही मेजर अभ‌िजीत ने सबसे पहले यह पूछा- हमला करने वाले आतंकवादियों का क्‍या हुआ?' मेजर जनरल नादीप नैथाने ने कहा, 'मेजर अभिजीत का हौसला बुलंद है। बल्कि वह वापस तैनाती के लिए पूछ रहे थे। जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने अब मेजर अभिजीत को खतरे से बाहर बताया है।

दूसरी ओर तलाशी के दौरान एक और जवान का शव बरामद होने के बाद जम्मू में हुए आतंकवादी हमले के मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो गई है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक सेना ने मंगलवार को कहा कि छठे जवान का शव सोमवार शाम को तलाशी अभियान के दौरान बरामद हुआ। 

इसके बाद इस सैन्य शिविर पर शनिवार को हुए हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हो चुकी है।  इस हमले में छह जवान शहीद हो चुके हैं और एक नागरिक की जान चली गई है। इसके अलावा महिलाओं और बच्चों सहित 10 अन्य घायल हैं। 

गौरतलब है कि 10 फरवरी को भारी हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी ग्रेनेड फेंकते हुए और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी करते हुए सुंजवान स्थित सैन्य शिविर में घुस आए थे।

पाकिस्तानी मूल के तीनों आतंकवादी जूनियर कमिशन्ड ऑफिसर के आवासीय क्वार्टर में प्रवेश करने में कामयाब रहे थे, जिन्हें बाद में सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

Web Title: sunjavan terror attack update, 7 killed, Wounded Major Abhijit got sensed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे