आजाद ने हैदरपुरा मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की

By भाषा | Updated: November 19, 2021 00:38 IST2021-11-19T00:38:27+5:302021-11-19T00:38:27+5:30

Azad demands judicial inquiry into Haiderpura encounter | आजाद ने हैदरपुरा मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की

आजाद ने हैदरपुरा मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग की

जम्मू, 18 नवंबर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने हैदरपुरा मुठभेड़ की बृहस्पतिवार को न्यायिक जांच की मांग की। पुलिस ने हैदरपुरा मुठभेड़ में दो आतंकवादियों और दो आतंकी सहयोगियों को मार गिराने का दावा किया है।

मुठभेड़ में मारे गए चार लोगों में से तीन के परिवारों के विरोध के बाद प्रशासन ने मुठभेड़ की मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया। मृतकों के परिवारों का दावा है कि वे निर्दोष थे।

आजाद ने कठुआ में संवाददाताओं से कहा, ''मैं हैदरपुरा मुठभेड़ की न्यायिक जांच की मांग करता हूं ताकि यह पता लगाया जा सके कि लोग कैसे और क्यों मारे गए। यह पुलिस का मामला है, न कि सेना का। उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश के अधीन जांच होनी चाहिए।''

उन्होंने सवाल किया कि पुलिस की टीम खुद पुलिस पर लगे आरोपों की जांच कैसे कर सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Azad demands judicial inquiry into Haiderpura encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे