लाइव न्यूज़ :

आयुष्मान भारत से गरीब व संपन्न को समान इलाज सुनिश्चित होता है : मांडविया

By भाषा | Updated: August 18, 2021 19:26 IST

Open in App

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुधवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब लोगों को भी अमीरों की तरह समान अस्पतालों में इलाज कराने का मौका मिला है। मांडविया ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) के तहत दो करोड़ इलाज पूरा होने पर आरोग्य धारा-2.0 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अधिकार पत्र, अभिनंदन पत्र और आयुष्मान मित्र जैसी प्रमुख पहलों की भी शुरुआत की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 23 सितंबर 2018 को योजना के आरंभ होने के बाद से मंगलवार को दो करोड़ से अधिक मरीजों का अस्पतालों में इलाज हो चुका है। मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही देश के 33 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में पैनल में शामिल 23,000 सार्वजनिक और निजी अस्पतालों के नेटवर्क के जरिए अब तक करीब 25,000 करोड़ रुपये का इलाज मुहैया कराया गया है। बयान में मांडविया के हवाले से कहा गया है कि आयुष्मान भारत एक महत्वाकांक्षी योजना है जो गरीबों और वंचित लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करती है। इस योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक ‘कैशलेस’ और ‘पेपरलेस’ स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि इसके तहत कई वंचित वर्ग साहूकारों से ऋण लिए बिना इलाज का खर्च उठा सकते हैं। मंडाविया ने भारत में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में सरकार के प्रयास का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री अपनी सामान्य पृष्ठभूमि के कारण गरीबों और असहायों के दर्द को महसूस कर सकते हैं। उन्होंने आम लोगों से इस योजना का प्रचार-प्रसार करने का आह्वान किया जिससे अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम के तहत चिकित्सा देखभाल के लिए सूची में शामिल हो सकें। उन्होंने अपने निजी जीवन के उदाहरणों का जिक्र करते हुए कहा कि इस योजना से गरीब लोगों का इलाज भी उन अस्पतालों में हो सकता है जिनमें संपन्न लोगों का इलाज होता है। उन्होंने देश के निर्धनतम गरीब तक इस कार्यक्रम की पहुंच बढ़ाने और लाभार्थियों को योजना के बारे में जागरूक बनाने के लिए आरोग्य धारा 2.0 का भी डिजिटल उद्घाटन किया। इस मौके पर अधिकार पत्र, अभिनंदन पात्र और आयुष्मान मित्र जैसी पहलें भी शुरू की गयीं। मंत्रालय ने कहा कि लाभार्थियों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक बनाने के लिए पीएम-जेएवाई योजना के तहत इलाज के लिए उनके अस्पताल में भर्ती होने के दौरान अधिकार पत्र जारी किए जाएंगे जिससे वे इस योजना के तहत पांच लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य सेवाओं का दावा कर सकें। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के सीईओ डॉ आरएस शर्मा ने देश में कहीं भी समयबद्ध तरीके से पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता के लिए लाभार्थियों की खातिर एक सरल, कैशलेस, पारदर्शी और कागज रहित संपूर्ण दावा प्रक्रिया को सक्षम बनाने में एनएचए के मजबूत आईटी मंच की प्रशंसा की। उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस योजना के तहत 50 करोड़ से अधिक लाभार्थियों के सत्यापन और नामांकन के सरकार के लक्ष्य को जल्द ही प्राप्त कर लिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतPuducherry elections: पुडुचेरी विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने मनसुख मंडाविया को पार्टी प्रभारी नियुक्त किया, अर्जुनराम मेघवाल बने सहप्रभारी

भारत'ऑपरेशन दलित' मुहिम में जुटी भाजपा ने पटना में किया ‘जय भीम पदयात्रा’ का आयोजन, केन्द्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने की अगुवाई

स्वास्थ्यCancer Risk: नदी-नालों के किनारे रहने वालों को कैंसर का खतरा अधिक, ICMR की रिपोर्ट में खुलासा

स्वास्थ्यMpox Case Confirmed in India: भारत में एमपॉक्स मामले की हुई पुष्टि, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया बयान

स्वास्थ्यMpox in India: विदेश से भारत लौटे 1 व्यक्ति में वायरस, जांच के बाद होगा खुलासा, अभी हालत स्थिर

भारत अधिक खबरें

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें