Mpox in India: विदेश से भारत लौटे 1 व्यक्ति में वायरस, जांच के बाद होगा खुलासा, अभी हालत स्थिर

By आकाश चौरसिया | Published: September 8, 2024 04:28 PM2024-09-08T16:28:51+5:302024-09-08T16:44:04+5:30

Mpox in India: स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए बताया कि विदेश से लौटे एक व्यक्ति में वायरस के होने की बात सामने आई है। फिलहाल उसका अस्पताल में उपचार जारी है।

Mpox in India Suspect having virus in a person who returned to India from abroad will revealed after investigation | Mpox in India: विदेश से भारत लौटे 1 व्यक्ति में वायरस, जांच के बाद होगा खुलासा, अभी हालत स्थिर

फोटो क्रेडिट- एक्स

HighlightsMpox in India: विदेश से लौटे भारतीय में वायरसMpox in India: अभी अस्पताल में भर्तीMpox in India: हालत स्थिर, जांच के लिए गए सैंपल

Mpox in India: विदेश से भारत लौटे एक व्यक्ति पर मंकीपॉक्स (एमपॉक्स) वायरस होने का संदेह है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है और ये भी बताया कि उसे एडमिट करा दिया गया है और उसकी स्थिति स्थिर है। फिलहाल सैंपल लिए गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा कि उस व्यक्ति को आइसोलेट है और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है। हालांकि, मरीज के सैंपल इकट्ठा कर टेस्ट के लिए भेजे गए हैं, जिसमें एमपॉक्स वायरस साफ होने का पता लगना बाकी है।  

गौरतलब है कि मंत्रालय ने बताया कि सारी ऐतिहात बर्ते जा रहे हैं, जिससे दूसरों में ये ना जाए और इसके विस्तार होने से इसे रोक लिया जाए। अभी स्थिति को साफ करने से स्वास्थ्य मंत्रालय ने मना किया, क्योंकि सैंपल अभी जांच के लिए गए हैं। ये भी साफ किया जा रहा है कि इस बीच वो किन लोगों से मिला है।

Web Title: Mpox in India Suspect having virus in a person who returned to India from abroad will revealed after investigation

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे