Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अजित डोभाल के आवास पर बैठक, बाबा रामदेव, कल्बे जवाद समेत कई धर्मगुरु शामिल

By स्वाति सिंह | Published: November 10, 2019 04:27 PM2019-11-10T16:27:47+5:302019-11-10T16:54:21+5:30

अयोध्या मामले पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल के आवास पर विभिन्न धर्मगुरुओं के साथ बैठक

Ayodhya Verdict: Shia Cleric Maulana Kalbe Jawad, Swami Chidanand Saraswati at the inter-religious faith meet at Ajit Doval | Ayodhya Verdict: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अजित डोभाल के आवास पर बैठक, बाबा रामदेव, कल्बे जवाद समेत कई धर्मगुरु शामिल

इससे पहले शनिवार को भी इसी मामले को लेकर अजित डोभाल के आवास पर बैठक बुलाई गई थी।

Highlightsअजित डोभाल के आवास पर धर्मगुरुओं की बैठक हुई। इस बैठक में देश में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई। 

अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रविवार को दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के आवास पर बाबा रामदेव, स्वामी परमात्मानंद, स्वामी अवधेशानंद, शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद और अन्य धर्मगुरुओं की बैठक हुई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बैठक में देश में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक में चर्चा की गई। 

इससे पहले शनिवार को भी इसी मामले को लेकर अजित डोभाल के आवास पर बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में योग गरु बाबा रामदेव, हिन्दू धर्म आचार्य सभा के संयोजक स्वामी परमात्मानंद सहित कई नेता शामिल हुए थे। 

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अयोध्या में 2.77 एकड़ की पूरी विवादित जमीन राम लला को दी है। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वसम्मति यानी 5-0 से आया है। वहीं नयी मस्जिद के निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड को प्रमुख स्थान पर पांच एकड़ का भूखंड देने का निर्देश दिया है।  

अयोध्या पर फैसला आने के पहले भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मिलकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजीत भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक अरविंद कुमार और कई अन्य अधिकारी ने बैठक की थी।

Web Title: Ayodhya Verdict: Shia Cleric Maulana Kalbe Jawad, Swami Chidanand Saraswati at the inter-religious faith meet at Ajit Doval

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे