Ayodhya Verdict: सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने कहा- फैसला ऐतिहासिक, न्यायपूर्ण और संतुलित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 9, 2019 02:03 PM2019-11-09T14:03:33+5:302019-11-09T14:03:33+5:30

जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अयोध्या मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक, न्यायपूर्ण और संतुलित फैसला है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी लोग इसका स्वागत करेंगे।’’

Ayodhya Verdict: Information and Broadcasting Minister Javadekar said- the decision is historic, just and balanced | Ayodhya Verdict: सूचना एवं प्रसारण मंत्री जावड़ेकर ने कहा- फैसला ऐतिहासिक, न्यायपूर्ण और संतुलित

पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का केंद्र को निर्देश दिया। 

Highlightsन्यायालय द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा ‘जय श्री राम’।पीठ ने शनिवार को सर्वसम्मति से अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की राहें खोल दीं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने अयोध्या मामले में उच्चतम न्ययालय के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुये विश्वास व्यक्त किया है कि प्रत्येक व्यक्ति इस फैसले को स्वीकार करेगा।

जावड़ेकर ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा ‘जय श्री राम’।’’ जावड़ेकर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘अयोध्या मामले में माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला ऐतिहासिक, न्यायपूर्ण और संतुलित फैसला है। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी लोग इसका स्वागत करेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने शनिवार को सर्वसम्मति से अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की राहें खोल दीं और उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी में एक ‘‘प्रमुख’’ जगह पर नयी मस्जिद के निर्माण के लिये इसके एवज में पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का केंद्र को निर्देश दिया। 

Web Title: Ayodhya Verdict: Information and Broadcasting Minister Javadekar said- the decision is historic, just and balanced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे