Ayodhya Ram Mandir: आज से शुरू हो रहा रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान, जानिए 22 जनवरी तक का पूरा शेड्यूल

By अंजली चौहान | Published: January 16, 2024 09:38 AM2024-01-16T09:38:42+5:302024-01-16T10:01:26+5:30

इस बीच, कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, जिसमें हजारों गणमान्य व्यक्तियों और समाज के सभी वर्गों के लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Ayodhya Ram Mandir Rituals for the consecration of Ramlal starting from today know the complete schedule till January 22 | Ayodhya Ram Mandir: आज से शुरू हो रहा रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान, जानिए 22 जनवरी तक का पूरा शेड्यूल

Ayodhya Ram Mandir: आज से शुरू हो रहा रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुष्ठान, जानिए 22 जनवरी तक का पूरा शेड्यूल

Ayodhya Ram Mandir: सरयू नदी के किनारे बसे अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आज से अनुष्ठान शुरू होने जा रहा है। मंगलवार से शुरू होने वाले राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा'  समारोह के सात दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन हो चुका है ऐसे में भक्त उत्साहित है।

अनुष्ठान का समापन 22 जनवरी को एक भव्य समारोह के साथ होगा जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे और इसमें हजारों वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे।

कार्यक्रम से जुड़ी अहम बातें

अगले सात दिनों में, मुख्य समारोह की तैयारी में हिंदू परंपराओं के अनुसार विस्तृत अनुष्ठान किए जाएंगे।

1- 16 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा नियुक्त यजमान प्रायश्चित समारोह का संचालन करेंगे। जैसा कि पहले बताया गया है, 'दशविध' स्नान सरयू नदी के तट पर होगा। प्रायश्चित्त एवं कर्मकुटी पूजन होगा।

2- 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति का परिसर प्रवेश होगा।

3- 18 जनवरी को तीर्थ पूजन, जल यात्रा और गंधाधिवास की रस्में होंगी।

4- 19 जनवरी की सुबह औषधिधिवास, केसराधिवास, घृतधिवास की रस्में होंगी। बाद में शाम को धान्यधिवास अनुष्ठान होगा।

5- 20 जनवरी को सुबह शर्कराधिवास और फलाधिवास अनुष्ठान होगा। शाम को पुष्पाधिवास होगा।

6- 21 जनवरी को सुबह मध्याधिवास और शाम को शैयाधिवास होगा।

गौरतलब है कि मंदिर ट्रस्ट ने उल्लेख किया कि कार्यक्रम विविध प्रतिनिधित्व, ऐतिहासिक आदिवासी प्रतिनिधित्व और परंपराओं के समावेश पर केंद्रित होंगे।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, राम जन्मभूमि ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास और सभी ट्रस्टी, महासचिव चंपत राय, गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। नवनिर्मित मंदिर के दरवाजे 23 जनवरी से आम जनता के लिए खुल जायेंगे। 

Web Title: Ayodhya Ram Mandir Rituals for the consecration of Ramlal starting from today know the complete schedule till January 22

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे