अयोध्या मामला: खाड़ा परिषद ने अयोध्या में फिर उठी भव्य राम मंदिर बनाने की मांग

By भाषा | Published: June 16, 2019 03:46 AM2019-06-16T03:46:15+5:302019-06-16T03:46:15+5:30

Ayodhya case: Khada Council demanded to build Ram temple again in Ayodhya | अयोध्या मामला: खाड़ा परिषद ने अयोध्या में फिर उठी भव्य राम मंदिर बनाने की मांग

अयोध्या मामला: खाड़ा परिषद ने अयोध्या में फिर उठी भव्य राम मंदिर बनाने की मांग

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने और जम्मू कश्मीर को विशेष स्वायत्ता वाला राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के ‘अनुच्छेद 370’ को खत्म करने की शनिवार को केंद्र सरकार से मांग की। परिषद ने 2021 के कुंभ मेला के लिए आवंटित क्षेत्र में विस्तार करने, मेला क्षेत्र के चारों ओर एक रिंग रोड बनाने की भी मांग की।

साथ ही, कुंभ के मद्देनजर उसकी छावनियों में स्थायी प्रकृति की चीजें बनाने के लिए 13 आखाड़ों में प्रत्येक को पांच करोड़ रूपये देने की मांग की गई है। महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता में हुई अखाड़ा परिषद की एक बैठक में शरीक हुए अखाड़ों ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव पारित किया।

यह प्रस्ताव उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को रविवार को उनके दिल्ली से लौटने पर सौंपा जाएगा। परिषद ने कुंभ मेला के लिए जल्द ही एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त करने की मांग की है। परिषद के महासचिव महंत हरि गिरि ने कहा कि मेला क्षेत्र को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाना चाहिए। 

Web Title: Ayodhya case: Khada Council demanded to build Ram temple again in Ayodhya

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे