AWWA की प्रेसिडेंट और आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने पैसिफिक मॉल में किया आव्वाह्न का उद्घाटन 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2019 12:50 PM2019-09-01T12:50:15+5:302019-09-01T12:50:15+5:30

इस कीओस्क के जरिये मॉल में हाथ से बने हुए सामान जैसे बेडशीट, कुशन, दुप्पट्टा इत्यादि सामग्री का बिक्री किया जाएगा। पैसिफिक मॉल वेस्ट दिल्ली का सबसे ज्यादा विजिटेड मॉल है।

AWWA President and Army Chief Bipin Rawat's wife Madhulika Rawat inaugurated the invitation in the Pacific Mall | AWWA की प्रेसिडेंट और आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने पैसिफिक मॉल में किया आव्वाह्न का उद्घाटन 

AWWA की प्रेसिडेंट और आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने पैसिफिक मॉल में किया आव्वाह्न का उद्घाटन 

Highlightsफ्री कीओस्क से अर्जित किए हुए धन वॉर विडो और उनके परिवारों को डोनेट किया जाएगाआवा की प्रेसिडेंट और आर्मी चीफ की पत्नी मधुलिका रावत ने आव्वाहन का उद्घाटन किया

दिल्ली के टैगोर गार्डन स्थित पैसिफिक मॉल में शुक्रवार को आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) की प्रेसिडेंट और आर्मी चीफ बिपिन रावत की पत्नी मधुलिका रावत ने आव्वाह्न कीओस्क का उद्घाटन किया। आव्वाहन पैसिफिक मॉल, टैगोर गार्डन और आव्वा की एक ख़ास पहल है जिसमें मॉल ने यह कीओस्क मुफ्त में आव्वा को दिया है।

इस कीओस्क के जरिये मॉल में हाथ से बने हुए सामान जैसे बेडशीट, कुशन, दुप्पट्टा इत्यादि सामग्री का बिक्री किया जाएगा। पैसिफिक मॉल वेस्ट दिल्ली का सबसे ज्यादा विजिटेड मॉल है।

इस कीओस्क के ज़रिये जितने भी धन इक्कट्ठे होंगे वो आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) को जायेंगे। हाल ही में पैसिफिक मॉल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आम जनता के लिए आर्टिलरी एग्जिबिशन का आयोजन किया था । जिसमें 200 से ज्यादा जवानों ने हर हथियारों के बारे में जानकारी दी थी।

आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) भारत के सबसे बड़े स्वैच्छिक संगठनों में से एक है, जिसने स्थापना के समय से ही आर्मी जवानों के पत्नी, सेना के कर्मियों के आश्रितों के सामाजिक सशक्तिकरण और कौशल निर्माण के माध्यम से सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए अपने पाठ्यक्रम को पूरा करता रहा है।

आवा का उद्देश्य सेना के पत्नियों के समग्र विकास और भलाई और उनके बच्चों सहित जंग में शहीद हुए जावानों की पत्नियों और अलग-अलग बच्चों का पुनर्वास करना है।

पैसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है की हमने आर्मी वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन (आवा) और इंडियन आर्मी के साथ मिलकर इस मुहीम की शुरुआत की है । हमें उम्मीद है कि इस कीओस्क के ज़रिये हम ज्यादा से ज्यादा राजस्व इक्कट्ठा कर सकेंगे और आवा के मुहीम में सहयोग कर सकेंगे ।

Web Title: AWWA President and Army Chief Bipin Rawat's wife Madhulika Rawat inaugurated the invitation in the Pacific Mall

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे