अजब-गजब: पुलिस से रुमाल चोरी की शिकायत

By भाषा | Published: December 4, 2019 05:59 AM2019-12-04T05:59:16+5:302019-12-04T05:59:16+5:30

पुलिस ने अर्जी स्वीकार कर ली है लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया है। 

Awesome: Awesome complaint from handkerchief to the police | अजब-गजब: पुलिस से रुमाल चोरी की शिकायत

अजब-गजब: पुलिस से रुमाल चोरी की शिकायत

Highlightsरूमाल को आमतौर पर साधारण वस्तु माना जाता है, लेकिन नागपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी इसी चीज के खोने की शिकायत पुलिस को दी है उनका मानना है कि रूमाल का कोई व्यक्ति दुरुपयोग कर सकता है।

रूमाल को आमतौर पर साधारण वस्तु माना जाता है, लेकिन नागपुर निवासी एक व्यक्ति ने अपनी इसी चीज के खोने की शिकायत पुलिस को दी है। उनका मानना है कि रूमाल का कोई व्यक्ति दुरुपयोग कर सकता है।

नागपुर के मनीष नगर क्षेत्र के निवासी हर्षवर्धन जिथे ने सोमवार को सदर पुलिस थाने में अपना रुमाल चोरी हो जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह रेलवे के पूर्व कर्मचारी हैं और सोमवार को मध्य रेलवे के मंडल प्रबंधक के कार्यालय में अपने पूर्व सहकर्मियों से मिलने गए थे।

कार्यालय छोड़ते समय जिथे ने ध्यान दिया कि उनका रुमाल उनके पास नहीं था। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि रुमाल चोरी हो गया और कोई उसका दुरुपयोग कर सकता है। अधिकारी ने कहा, “जब तक हमने उनकी अर्जी स्वीकार नहीं की वह (जिथे) पुलिस थाना छोड़ने को राजी नहीं हुए।” पुलिस ने अर्जी स्वीकार कर ली है लेकिन कोई मामला दर्ज नहीं किया है। 

Web Title: Awesome: Awesome complaint from handkerchief to the police

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे