लाइव न्यूज़ :

उड्डयन मंत्री ने ‘डिजी यात्रा’ के निरीक्षण के लिए दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया

By भाषा | Updated: October 28, 2021 16:44 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ‘डिजी यात्रा’ तंत्र की प्रगति का निरीक्षण करने के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया। ‘डिजी यात्रा’ एक ऐसा तंत्र है जिससे यात्री बायोमीट्रिक प्रौद्योगिकी का उपयोग कर हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश कर सकते हैं।

मंत्री ने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली हवाई अड्डे का दौरा किया और ‘डिजी यात्रा’ की प्रगति का जायजा लिया, जो यात्रियों के हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश से लेकर विमान में सवार होने तक की प्रक्रिया को डिजिटलीकृत बनाने के लिए एक दूरंदेशी तंत्र है।

उन्होंने कहा, "यह डिजिटल इंडिया के प्रधानमंत्री के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के महत्वाकांक्षी मिशन को आकार लेते देखकर खुशी हुई।"

‘डिजी यात्रा’ पहल का उद्देश्य कागज रहित और बाधा रहित हवाई यात्रा को बढ़ावा देने का है। यह हवाई अड्डे पर यात्रियों के प्रवेश और संबंधित आवश्यकताओं के लिए बायोमीट्रिक आधारित डिजिटल कार्य प्रणाली है।

सिंधिया ने इस्तेमाल की जा रहीं प्रणालियों को समझने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर स्थित केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) सुरक्षा केंद्र का भी दौरा किया।

उन्होंने ट्वीट किया, "इस्तेमाल की जा रहीं प्रणालियों के बारे में समझने और जानने के लिए दिल्ली हवाई अड्डे पर सीआईएसएफ सुरक्षा केंद्र का दौरा किया। सुरक्षा, संरक्षा और एक सुगम यात्री अनुभव हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह उल्लेख करने के लिए नहीं है कि हमारे जवान 24 घंटे सातों दिन कड़ी निगरानी रखते हैं। सहायक कर्मियों सहित उन्हें मेरा सलाम।’’

मंत्री ने कहा कि उन्होंने आज दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर झारखंड से विदेश यात्रा कर रहे कुछ श्रमिकों से भी मुलाकात की।

उन्होंने ट्वीट किया, "हवाई अड्डे पर उनके (श्रमिकों) अनुभव और प्रतीक्षा समय के बारे में संक्षिप्त बातचीत की। यह (प्रतीक्षा समय) 10 घंटे होने के बारे में बताए जाने पर हवाई अड्डे के अधिकारियों से उन्हें भोजन उपलब्ध कराने और उनकी कुशलक्षेम सुनिश्चित करने का अनुरोध किया।"

मंत्री ने कहा कि उन्होंने जीएमआर की कॉर्पोरेट टीम के साथ विस्तृत चर्चा की अध्यक्षता की जो हवाई अड्डा सुरक्षा और यात्री संबंधी तंत्र मामले में दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डीआईएएल) की प्रमुख शेयरधारक है।

सिंधिया ने कहा कि उन्होंने डेमो के माध्यम से जीएमआर के सॉफ्टवेयर के कार्य के बारे में जनकारी ली।

उन्होंने ट्विटर पर कहा, "इस मौके पर, भारत में हवाई संपर्क के लिए हब और स्पोक मॉडल को मजबूत करने के बारे में (जीएमआर के साथ) सार्थक बातचीत हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटIND vs SA, 1st T20I: भारतीय गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीका को 74 रन पर समेटा, 101 से जीत हासिल की, 1-0 से बढ़त

क्रिकेटताश के पत्तों की तरह बिखरी साउथ अफ्रीका टीम, 74 रनों पर ऑलआउट, भारत 101 रनों से जीता पहला टी20 मैच

क्राइम अलर्टVIDEO: यूपी के मुरादाबाद में बुर्का पहने चोरों ने PNB का एटीएम उखाड़कर ले गए, CCTV में कैद पूरी वारदात

क्रिकेट205 छक्के साथ रोहित शर्मा सबसे आगे?, T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी, देखिए टॉप-5 की सूची

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारत अधिक खबरें

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ

भारतविशेष गहन पुनरीक्षणः यूपी में पौने तीन करोड़ गणना फॉर्म नहीं आए वापस?, एसआईआर की समयसीमा बढ़ेगी